प्याज ₹2, टमाटर ₹5 किलो के साथ अन्य सब्जियों के गिरे भाव, ग्राहकों को लाभ, किसानों को घाटा, जाने सब्जियों की हालत

प्याज ₹2, टमाटर ₹5 किलो के साथ अन्य सब्जियों के गिरे भाव, ग्राहकों को लाभ, किसानों को घाटा, जाने सब्जियों की हालत। जिससे आपको पता रहे हरी सब्जियों के भाव क्या चल रहे।

सब्जियों के भाव गिरे

सब्जियों के मंडी भाव की बात करें तो हरी सब्जियों की कीमत लगातार गिरती जा रही है। जिससे ग्राहकों को तो गर्मी में हरी सब्जियां सस्ते में खाने का मौका मिल रहा है। लेकिन किसानों पर क्या बीत रही है वह तो कोई नहीं सोच सकता। बता दे कि किसान बहुत परेशान नजर आ रहे हैं। क्योंकि उन्होंने जितनी मेहनत से सब्जियों की खेती की थी, उसके हिसाब से तो लागत भी नहीं निकल रही है। मुनाफा तो बहुत दूर की बात है। तो चलिए जानते हैं कि टमाटर, प्याज के साथ और किन-किन सब्जियों के भाव गिरे हैं, और उनकी कीमत कितनी रह गई है।

प्याज का हाल

प्याज की कीमत की बात कर तो आपको बता दे की क्विंटल में प्याज ₹100 और 2 से₹4 तक किलो में जा रही है। जबकि सरकार ने निर्यात बंदी हटा दी है लेकिन फिर भी किसानों को लगातार केंद्र सरकार से नाराजगी है और उनके फैसले से भी उन्हें कोई फायदा नहीं हो रहा है।

प्याज ₹2, टमाटर ₹5 किलो के साथ अन्य सब्जियों के गिरे भाव, ग्राहकों को लाभ, किसानों को घाटा, जाने सब्जियों की हालत

यह भी पढ़े- बकरी के दर्शन छोटे पर काम बड़े, देती है गाय के जैसे दूध, बकरी पालन के लिए है बेस्ट, होगी दमदार कमाई

टमाटर का हाल

माटर की बात करें तो इसकी कीमत में 40% तक कमी देखी गई। लेकिन इसके बाद टमाटर की कीमत ₹5 से लेकर ₹15 तक रह गई है। जबकि टमाटर अभी-अभी बाजार में आया है और 2 दिन के भीतर-भीतर कीमत इतनी ज्यादा गिरती नजर आ रही है। जिसमें आपको बता दे कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली के अन्य थोक बाजारों में टमाटर की कीमत लगातार गिरती जा रही हैं। जिसके कारण सब्जी के ग्राहकों को तो फायदा हो रहा है लेकिन सब्जी लगाने वाले किसान बेहद हैरान है और परेशान है। चलिए जानते हैं किसानों का क्या कहना है।

सब्जी के भाव गिरने से किसान की हालत

सब्जियों के भाव गिरने से किसान बहुत ज्यादा मुश्किल में है। उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है और अगर वह सस्ते दामों में नहीं बेचते है तो सब्जियां खराब हो जाएंगी और उनके हाथ एक रुपए भी नहीं लगेगा। तो वह बस हालात से मजबूर है और जो भी दो चार-पांच रुपए मिल रहा है उसमें सब्जियां बेच रहे हैं। क्योंकि टमाटर, प्याज से लेकर कई और हरी सब्जियां 8 से ₹10 के बीच में ही जा रही हैं। लेकिन आलू की कीमतें कुछ दिनों से बढ़ती हुई नजर आ रही है। लेकिन अन्य सब्जियों के किसानों को घाटा हो रहा है।

यह भी पढ़े- काला सोना है ये चावल, 800 रु किलो हो रही बिक्री, शरीर के अंग-अंग में भरेगा ताकत, इसकी खेती से होगी तगड़ी कमाई

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद