गेहूं की DWR-187 किस्म में बीज घर बैठे किसान मंगा सकते हैं, जानिए 20 किलो पैक की कीमत और कितना मिलेगा उत्पादन

On: Wednesday, November 5, 2025 12:27 PM
गेहूं की DWR-187 किस्म बीज की कीमत

गेहूं की खेती से ज़्यादा उत्पादन लेने के लिए किसान गेहूं की DWR-187 किस्म का चयन कर सकते हैं। चलिए बताते हैं कि इसके बीज राष्ट्रीय बीज निगम (NSC) के स्टोर पर कितने में मिल रहे हैं।

गेहूं की DWR-187 किस्म

गेहूं की DWR-187 किस्म के सत्यापित बीज किसानों को भरपूर उत्पादन दे सकते हैं, जिससे गेहूं की खेती से अच्छा मुनाफा होगा। गेहूं की यह वैरायटी आप 20 नवंबर तक लगा सकते हैं। इससे किसानों को औसतन 61.3 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज मिल सकती है। अगर किसान सिंचित जमीन में समय पर बुवाई करेंगे, तो संभावित उपज 75.4 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक हो सकती है।

इस वैरायटी की एक खासियत यह है कि यह पीले और भूरे रतुआ रोग के प्रति प्रतिरोधी है। इसमें प्रोटीन की मात्रा ज़्यादा होती है। अगर आप बिस्कुट बनाने या अन्य उत्पादों के लिए इसकी खेती करना चाहते हैं, तो यह वैरायटी बहुत बढ़िया है। खाद की बात करें तो सिंचित स्थिति में 1 हेक्टेयर खेत में 150 किलो नाइट्रोजन, 60 किलो पोटाश और 90 किलो फास्फोरस का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, मिट्टी की जांच करवाकर खाद की मात्रा तय करना ज़्यादा सही रहेगा। चलिए जानते हैं, इस वैरायटी के बीज कहां और कितने रुपए में मिल रहे हैं।

गेहूं की DWR-187 किस्म बीज की कीमत

गेहूं की DWR-187 किस्म के सत्यापित बीज किसानों को NSC (राष्ट्रीय बीज निगम) के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं। इस बीज की कीमत ₹1300 रखी गई है। ₹1300 में किसानों को 20 किलो पैक मिल रहा है।

घर बैठे गेहूं के बीज कैसे मंगाएं

घर बैठे गेहूं के ये बीज मंगाने के लिए किसान इस लिंक पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं। https://www.mystore.in/en/product/nsc-wheat-dbw-187-tl-seed . या फिर तस्वीर में दिए गए QR कोड को स्कैन करके भी 20 किलो का ऑर्डर दे सकते हैं। राष्ट्रीय बीज निगम के इस स्टोर पर किसानों को अनाज के साथ-साथ फल, सब्जी, फूल आदि के बीज भी मिलते हैं।

यह भी पढ़े- काले गेहूं की यह 3 वैरायटी किसानों मालामाल कर देगी, 6 हजार रु प्रति क्विंटल है भाव, प्रति हेक्टेयर 79 क्विंटल तक उत्पादन, जानिए नवंबर के लिए गेहूं की वैरायटी