धान की कटाई के लिए अब मजदूरों की जरूरत नहीं पड़ेगी। 1 एकड़ की फसल ₹200 में काट सकते हैं। चलिए जानते हैं धान काटने की मशीन के बारे में।
धान काटने के लिए मजदूर महंगा विकल्प
धान की खेती में मजदूरों की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है, जिसमें धान की कटाई के लिए मजदूर ढूंढना मुश्किल हो रहा है। मजदूर मिलते भी हैं तो उनकी मजदूरी बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में मजदूर भी शहरों की तरफ जाते हैं ताकि उन्हें ज्यादा कमाई हो सके। इसलिए धान की खेती में मजदूर मिलते हैं तो खर्चा ज्यादा होता है, और मजदूर नहीं मिलते हैं तो फसल की कटाई में देरी होती है, जिससे नुकसान हो जाता है। किसानों को प्राकृतिक आपदा, जैसे कि बारिश आदि की समस्या का फिर सामना करना पड़ जाता है।
ऐसे में यहां पर आपको एक मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे MP के बालाघाट के किसान बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। हर साल 200 से 300 किसान इस मशीन को खरीद रहे हैं, और सरकार भी इसके आधे कीमत की मदद दे रही है। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।
धान काटने की मशीन
धान काटने की जिस मशीन की यहां पर बात कर रहे हैं, वह कैंपो कंपनी द्वारा बेंची जा रही है, जिसका नाम रीपर है। यह केरला एग्रो गवर्नमेंट का प्रोडक्ट है। यह पुरानी कंपनी है, जिससे किसानों को सालों से मदद मिल रही है।
कैंपो कंपनी का रीपर बहुत शानदार है। यह 2 घंटे में एक एकड़ की फसल को काट देता है, जिसमें ₹100 के तेल का खर्चा 1 घंटे में लगता है। इस मशीन को अधिक देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती। जब किसान 20 से 30 घंटे इसका इस्तेमाल कर लेते हैं, तो उसके बाद हल्का तेल बदलना पड़ता है। इस मशीन को ठीक करवाना और इसके पार्ट्स लेना भी आसान है। बालाघाट में ही किसानों को यह मशीन कृषि उपकरण विक्रेता की दुकान पर मिल जा रही है। इस मशीन की मदद से एक दिन में चार-पांच एकड़ की फसल आसानी से काट सकते हैं। इससे धान की खेती में खर्च कम आएगा और समय पर अनाज घर पर पहुंच जाएगा।

मशीन की कीमत और सरकार से मिलने वाली सब्सिडी
धान काटने की मशीन की कीमत और सरकार से उस पर मिलने वाली सब्सिडी की बात करें तो अगर यह वाला रीपर आप लेते हैं, तो इसकी कीमत ₹1,25,000 तक पड़ती है। कई ऐसे धान काटने के रीपर आते हैं, जो कि ₹1,70,000 तक भी मिलते हैं। इस रीपर पर मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 50% सब्सिडी मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत आधी हो जाएगी।
इसके साथ ही GST दर घटने से कीमत में और ज्यादा कमी देखने को मिल सकती है, जिसके बारे में आप विक्रेता से संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं। मध्य प्रदेश सरकार से सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है और डीडी जमा करनी होती है। फिर आधा पैसा जमा करके आप उपकरण घर ला सकते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद