भोपाल के मोहम्मद खान मछली पालन तथा मनोरंजन का केंद्र अपनी जमीन पर बनाकर सालाना 15 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना उनके लिए बहुत लाभकारी साबित हुई है।
सफलता की कहानी
सरकारी योजनाओं की मदद से जीवन में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। इनसे आर्थिक मदद मिलती है। ऐसी ही कहानी है भोपाल के मोहम्मद खान की, जो फंदा ब्लॉक के ग्राम ईटखेड़ी के रहने वाले हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का फायदा उठाकर एक एक्वा पार्क बनाया। यहाँ मछली पालन और मनोरंजन की गतिविधियाँ होती हैं। लोग बड़ी संख्या में यहाँ आते हैं और आसपास के ग्रामीणों को रोजगार भी मिलता है। यह पार्क अब आय का अच्छा साधन बन गया है। मोहम्मद खान को हर साल 15 लाख रुपए तक की आमदनी हो रही है।
सरकार से कितनी मिली सब्सिडी
पीएम मत्स्य संपदा योजना केंद्र सरकार की एक लाभकारी योजना है। इसके तहत मोहम्मद खान को भारी सब्सिडी मिली। बता दें कि इस योजना के तहत लगभग 50 लाख रुपए का खर्च आया, जिसमें से 20 लाख रुपए अनुदान के रूप में सरकार से मिले। पार्क बनने के बाद हर महीने औसतन 60,000 रुपए की कमाई होने लगी। वहीं, 12 मीट्रिक टन पंगेशियस मछली का उत्पादन हुआ, जिससे लगभग 8 लाख रुपए की आय हुई। इस तरह मोहम्मद खान को सालाना 15 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई होने लगी। इससे उनके जीवन में कई बड़े बदलाव आए।
यह भी पढ़े- UP में देसी गाय की डेयरी खोलने के लिए 11.80 लाख रु दे रही सरकार, सिर्फ 15 फीसदी खर्च में शुरू करें दूध उत्पादन का कारोबार
कैसे उठाएं योजना का फायदा
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेने के लिए अपने राज्य के मत्स्य पालन विभाग के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत तालाब निर्माण, मछली पालन, मछली बीज संवर्धन, बॉक्स प्रकार की इकाई, कोल्ड स्टोरेज, फीड मिल जैसी गतिविधियों के लिए अनुदान मिलता है।
इस योजना का लाभ 18 से 60 वर्ष की आयु के लोग उठा सकते हैं। सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 40% तथा अनुसूचित वर्ग, महिला और जनजाति वर्ग के लोगों को 60% तक सब्सिडी मिलती है। इस योजना का फायदा उठाकर कोल्ड स्टोरेज, रंगीन मछली उत्पादन इकाई, मछली हैचरी और बायोफ्लॉक कल्चर सिस्टम जैसी गतिविधियों की स्थापना की जा सकती है।