Gardening Tips: स्नेक प्लांट में डालें ये सफेद पानी, अनगिनत बेबी प्लांट से भर जाएगा गमला माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल

On: Friday, May 30, 2025 3:38 PM
Gardening Tips: स्नेक प्लांट में डालें ये सफेद पानी, अनगिनत बेबी प्लांट से भर जाएगा गमला माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल

ये चीज स्नेक प्लांट की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।

डबल स्पीड से बढ़ेगा स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट एक खूबसूरत पत्तियों वाला पौधा है इस पौधे को घर में लगाने से घर की हवा एकदम शुद्ध रहती है ये एक ऐसा पौधा जिससे कलम या कटिंग से नहीं सिर्फ एक पत्ते के माध्यम से उगाया जा सकता है। आज हम आपको स्नेक प्लांट के लिए एक ऐसे लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में रखी चीज से आसानी से तैयार कर सकते है। इसमें बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: अपराजिता के पौधे में डालें ये FREE की चीज, दिन दूनी रात चौगुनी होगी फूलों की संख्या डबल स्पीड से बढ़ेगा पौधा, जाने नाम

स्नेक प्लांट में डालें ये चीज

स्नेक प्लांट में डालने के लिए हम आपको चावल के माड़ से बने फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है चावल का माड़ पौधे के लिए एक प्राकृतिक उर्वरक होता है इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए बहुत जरुरी होते है चावल का माड़ पौधे की जड़ों को मजबूत करता है  जिससे पौधे को अधिक पानी और पोषक तत्वों को अवशोषित करने में मदद मिलती है चावल के माड़ में मौजूद स्टार्च स्मैक प्लांट के लिए एक ऊर्जा का स्रोत होता है। इसका इस्तेमाल पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

स्नेक प्लांट में चावल के माड़ से बने फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा फायदेमंद और उपयोगी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए चावल को पकाते समय जो माड़ निकलता है उसे ऊपर से निकाल कर उसमे थोड़ा ठंडा पानी मिलाकर स्नेक प्लांट में डालना है ऐसा करने से पौधे का विकास तेजी से होगा और गमले में कई बेबी प्लांट निकलेंगे। इसका उपयोग महीने में 2 बार पौधे में कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: ये 1 गोली जेड प्लांट में फूंक देगी जान, एक भी पत्ती सुखकर नीचे नहीं गिरेगी हरा भरा रहेगा पौधा, जाने नाम

Leave a Comment