मनी प्लांट को घना और स्वस्थ बनाने के लिए पौधे की केयर करते रहना चाहिए जिससे पौधा अधिक सुंदर दिखता है तो चलिए जानते है मनी प्लांट को कौन सा फर्टिलाइजर देना चाहिए।
सुपरफास्ट ट्रैन की तरह बढ़ेगी मनी प्लांट की बेल
मनी प्लांट एक सुंदर पत्तियों वाला इनडोर आउटडोर प्लांट है अक्सर मनी प्लांट की पत्तियां पोषक तत्व की कमी से जल्दी पीली पड़ने लगती है और पौधे की ग्रोथ नहीं होती है आज हम आपको मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने के लिए एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो पौधे को अधिक मात्रा में पोषण देता है जिससे मनी प्लांट की पत्तियां बहुत खूबसूरत और चमकदार होती है। इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही बना सकते है। इसमें कई मिनरल्स होते है जो पौधे के विकास के लिए लाभदायक साबित होते है।

मनी प्लांट में डालें ये एक पौष्टिक चीज का पानी
मनी प्लांट में डालने के लिए हम आपको भिगोए हुए बादाम के पानी के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक तरल उर्वरक है जो पौधे के लिए बहुत ज्यादा गुणकारी साबित होता है भिगोए हुए बादाम के पानी में विटामिन E, मैग्नीशियम, फास्फोरस और फाइबर जैसे कई पोषक तत्व के गुण मौजूद होते है जो मनी प्लांट की वृद्धि के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है भिगोए हुए बादाम का पानी मनी प्लांट की जड़ों को मजबूत बनाने में मदद करता है जिससे पौधा स्वस्थ रहता है। इसलिए इसका इस्तेमाल मनी प्लांट में जरूर करना चाहिए।
भिगोए हुए बादाम के पानी का उपयोग
मनी प्लांट में भिगोए हुए बादाम के पानी का उपयोग बहुत ज्यादा फायदेमंद और उपयोगी माना जाता है अक्सर लोग रात में बादाम को पानी में भिगो देते है और सुबह बादाम का सेवन करके बचे हुए पानी को फेंक देते है लेकिन आप उसे यहाँ-वहाँ फेकने के बजाये मानी प्लांट की मिट्टी में डाल सकते है। ऐसा करने से पौधे को जरुरी मिनरल्स मिलते है जिससे पौधे की पत्तियां पीली नहीं पड़ती है हमेशा हरी और चमकदार रहती है। इसका उपयोग महीने में 2 से 3 बार कर सकते है।