मुर्गी पालन से 1 महीने में लखपति बनने के लिए इस फॉर्मूले से करें काम, मिलेगी 100% सफलता-
मुर्गी पालन में कमाई
मुर्गी पालन आय का एक अच्छा जरिया है, जिसे शुरू करके आप दोगुने से भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं, जिसमें ब्रॉयलर मुर्गी को मीट के लिए जबकि लेयर मुर्गी को अंडे के लिए पाला जाता है, जिसमें अगर मुर्गी के चूजों को एक महीने तक रखा जाए तो अच्छी आय हो सकती है, लेकिन कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा, उनकी सही तरीके से देखभाल करनी होगी तभी ज्यादा मुनाफा होगा।
क्योंकि इस व्यवसाय में जोखिम यह है कि मुर्गी के चूजों को सुरक्षित रखना है और उन्हें स्वस्थ रखना है, जिसमें छतरपुर जिले के प्रकाश सिंह यादव मुर्गी पालन के व्यवसाय से एक महीने में लाखों का मुनाफा कमाते हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि वह कैसे काम करते हैं।
मुर्गियों के रहने की व्यवस्था
मुर्गियों के रहने की उचित व्यवस्था के साथ-साथ उनके लिए बड़ी जगह का होना भी बहुत जरूरी है, घूमने के लिए। साफ-सफाई का ध्यान रखना पड़ता है। अच्छा खाना और साफ पानी बहुत जरूरी है। प्रकाश सिंह यादव बताते हैं कि उन्होंने टीन शेड बनाए हैं। नीचे मुर्गियों के घूमने के लिए पर्याप्त जगह है। हाल ही में उन्होंने 5000 चूजे यानी मुर्गे के बच्चे खरीदे हैं और उन्हें नीचे ही खाना और साफ पानी दिया जाता है। दिनभर पानी बदला जाता है। इस कारोबार से ज्यादा कमाई के लिए जो खाद निकलती है उसे बेचा भी जा सकता है या फिर उसे खेतों में डालकर मिट्टी को उपजाऊ बनाया जा सकता है।
चूजों को वे मक्का दाना देते हैं, जिससे उनका वजन बढ़ता है और वे स्वस्थ भी रहते हैं। गर्मियों में छाया और पानी का पूरा इंतजाम करते हैं। उनका कहना है कि बारिश के मौसम में यह कारोबार चलाना मुश्किल है। लेकिन गर्मी और सर्दी में अच्छी कमाई होती है। लेकिन फिर भी ज्यादा गर्मी, ज्यादा ठंड या ज्यादा बारिश तीनों ही उनके लिए नुकसानदायक होती हैं। ऐसे में रहने के लिए अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए जहां पानी अंदर न जाए या उन्हें ठंड से भी बचाया जा सके।
लागत और मुनाफा
जिनके पास मुर्गियों को चराने के लिए अच्छी जगह, उनके रहने की अच्छी व्यवस्था आदि हो। अगर आप खेती करते हैं तो घर पर ही मक्का खिलाएं। ऐसे में लागत कम हो जाती है। जिसमें सिर्फ एक चूजा खरीदना पड़ता है, तो एक चूजे की कीमत सिर्फ ₹50 होती है और एक महीने में ये तैयार हो जाते हैं, फिर इनकी कीमत दोगुनी हो जाती है। जिसमें वो बताते हैं कि एक चूजे की कीमत ₹100 तक होती है। लेकिन अगर चूजे का वजन कम या ज्यादा है तो कीमत गिर भी सकती है या बढ़ भी सकती है।
वो बताते हैं कि अगर दूसरे खर्चे निकाल दिए जाएं तो एक चूजे से ₹25 का शुद्ध लाभ लिया जा सकता है। इस तरह अगर 5000 का पालन-पोषण किया जाए और सब ठीक रहे तो एक महीने में ही ₹200000 कमाए जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए मुर्गी पालन शुरू करने से पहले इसकी ट्रेनिंग ले लेनी चाहिए। ताकि किसी तरह का नुकसान न हो और मुर्गियों की सेहत को कैसे बनाए रखना है ये भी पता होना चाहिए।
चूज़ों को मरने से बचाने के लिए उन्हें साफ पानी दें, उन्हें सूखी जगह पर रखें, उचित तापमान बनाए रखें, उन्हें संतुलित आहार दें, उन्हें साफ रखें, बीमारियों से बचाएं, नियमित जांच करें, अगर बीमारी का कोई लक्षण दिखे तो उसका इलाज करें और सबसे महत्वपूर्ण बात, उन्हें शिकारियों से बचाएं, सुनिश्चित करें कि कोई भी शिकारी जानवर, फार्म में प्रवेश न करने पाए।