Potato farming: चिप्स वाला आलू लगाएं 100 दिनों में तगड़ा मुनाफा कमाएं, खेत में लग जाएगी चिप्स बनाने वाली कंपनियों की लाइन।
Potato farming
आलू की ये शानदार किस्म आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए बहुत ज्याद फ़ायदेमदं है। इस किस्म के आलू की खेती से बहुत ज्यादा जबरदस्त मोटी कमाई होती है क्योकि इस आलू की डिमांड बाजार में सबसे ज्यादा मात्रा में होती है। इस आलू का उपयोग सबसे ज्यादा चिप्स बनाने के लिए किया जाता है जो बाजार में बहुत ज्यादा बिकती है। बड़ी-बड़ी कंपनियां आलू की इस वैराइटी को खरीदना पसंद करती है क्योकि इसका इस्तेमाल चिप्स, लच्छा और नमकीन बनाने के लिए किया जाता है। आप इसकी खेती से बहुत तगड़ी कमाई कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है। हम बात कर रहे है कुफ़री चिप्सोना आलू की खेती की तो चलिए जानते है कुफ़री चिप्सोना आलू की खेती कैसे की जाती है।
कुफ़री चिप्सोना आलू की खेती
कुफ़री चिप्सोना आलू चिप्स बनाने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियों की पहली पसंद मानी जाती है अगर आप इसकी खेती करना चाहते है तो आपको पहले इसकी खेती के बारे में जनना होगा जिससे आपको इसकी खेती करने में परेशनी नहीं होगी और उत्पादन भी बम्पर होगा। कुफ़री चिप्सोना आलू की खेती करने के लिए अच्छी जल निकासी वाली जैविक तत्वों से भरपूर बलुई दोमट और दोमट मिट्टी सबसे ज्यादा उपयुक्त होती है। इसकी बुआई से पहले खेत में गोबर, फ़ॉस्फ़ोरस और पोटाश खाद अच्छी तरह मिला देना चाहिए। इसके पौधे बीज के माध्यम से उगाए जाते है इसके बीज आपको बीज भंडार में या नर्सरी में मिल जाएंगे। बुआई के बाद 2-3 दिन के अंदर हल्की सिंचाई करनी चाहिए। इस किस्म के आलू की फ़सल 90-100 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितना होगा मुनाफा
अगर आप कुफ़री चिप्सोना आलू की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत तगड़ा मुनाफा देखने मिलेगा क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा होती है। कुफ़री चिप्सोना आलू को सबसे ज्यादा चिप्स नमकीन बनाने वाली कंपनियां खरीदती है। कुफरी चिप्सोना की वेरायटी एक एकड़ में 300-450 कुंटल तक उपज देती है। आप इसकी खेती से 4 से 4.5 लाख रूपए का शुद्ध मुनाफा कमा सकते है। आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए कुफ़री चिप्सोना आलू की खेती बहुत लाभ की साबित होती है। ये आलू सफ़ेद-क्रीमी रंग का होता है और इसका आकार गोल-अंडाकार होता है