पूरा सीजन छापेंगे पैसा, 100 रु में करें जैविक खेती, ग्राहकों की लग जाएगी लाइन, किसान ने दी है जानकारी। जानिये कैसे करें खेती।
पूरा सीजन छापेंगे पैसा
आज हम एक ऐसी खेती के बारे में जानने वाले हैं जिससे कई किसान मालामाल हो रहे हैं। जी हां दरअसल फर्रुखाबाद के किसान की हम बात कर रहे है जो पारंपरिक खेती के बजाय जैविक खेती करके बढ़िया पैसा कमा रहे हैं। आपको बता दे कि वह सब्जी और फल की खेती करते हैं। जिनकी उन्हें बढ़िया कीमत भी मिलती है। इस खेती में वह किसी तरह के रासायनिक कीटनाशक का इस्तेमाल नहीं करते, ना ही केमिकल वाली खाद का जिससे उन्हें सब्जियों की ज्यादा कीमत मिलती है।
क्योंकि यह सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। इससे किसानों को भी फायदा है जमीन उपजाऊ होती है तो आपको बता दे कि वह आसपास मिलने वाली खाद, गोबर की खाद आदि का इस्तेमाल करके अपने पौधों को पोषण देते हैं और बढ़िया उपज प्राप्त करते हैं। जिससे कम निवेश में ज्यादा कमाई उन्हें होती है और पूरा सीजन जैविक तरीके से खेती करके कमाई करते हैं। चलिए जानते हैं निवेश के बारे में।
100 रु में करें जैविक खेती
जैविक विधि से खेती करने में उन्हें खर्चा कम आता है। लेकिन कमाई ज्यादा होती है। जिसमें आपको बता दे कि वह ₹100 के बीज लेकर आते हैं और बुवाई करके अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। क्योंकि खाद के लिए वह गोबर का इस्तेमाल करते हैं और पानी से सिंचाई करके बढ़िया फसल प्राप्त कर लेते हैं। खेती किसानी में आजकल खाद महंगी होती जा रही है और इसका इस्तेमाल करने से अनाज और सब्जी भी सेहत के लिए फायदेमंद नहीं होते। साथ ही मिट्टी का उपजाऊपन भी खत्म होता जा रहा है। जिसमें किसान कई हरी सब्जियां और फल की खेती करते है।
ग्राहकों की लग जाएगी लाइन
जैविक खेती के लिए कृषि विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं। साथ-ही-साथ ग्राहक भी बिना केमिकल वाली सब्जी खाना पसंद करते हैं, और उसकी बढ़िया कीमत भी देते हैं। यही कारण है कि दुकानदार खेतों में आकर भी सब्जी ले जाते हैं और आसपास की मंडी में भी किसान अपनी सब्जियां बेंच देते है तो अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। एक तरह से जैविक खेती में ग्राहकों की लाइन लग जाती है।