पूजा-पाठ और खाने के लिए घर में उगाएं पान का पत्ता, ये है सबसे आसान तरीका, जानिये गमलें में पान का पत्ता कैसे लगाएं

पूजा-पाठ और खाने के लिए घर में उगाएं पान का पत्ता, ये है सबसे आसान तरीका, जानिये गमलें में पान का पत्ता कैसे लगाएं। जिससे बाजार में पैसे देने की जरूरत न पड़े।

पान का पत्ता

पान के पत्ते का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। ज्यादातर लोग पान मसाला रोजाना, दिन में काई बार खाते हैं। वहीं कुछ लोग पान का पत्ता पूजा पाठ में इस्तेमाल करते हैं। साथ ही आपको बता दे की पान का पत्ता सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। यह पेट को ठंडक पहुँचता है। पाचन बढ़िया करता है और ब्लड शुगर कंट्रोल करता है। दांत मसूड़े के लिए भी अच्छा होता है. यह यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में भी मदद करता है।

तो कुल मिलाकर बात यह है कि पान का पत्ता बड़े काम की चीज होती है। आप इसे घर पर भी बड़े आसानी से लगा सकते हैं। इसे बहुत ज्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं होती। एक बार ही लगा लिया तो आपको बाजार से पत्ते खरीदने नहीं पड़ेंगे। बल्कि आप आस-पड़ोस में भी बाट सकेंगे। चलिए जानते हैं पान का पत्ता कैसे लगाए।

पूजा-पाठ और खाने के लिए घर में उगाएं पान का पत्ता, ये है सबसे आसान तरीका, जानिये गमलें में पान का पत्ता कैसे लगाएं

बारिश में दिखे केचुएं तो भगाएं नहीं पौधों के लिए वरदान, जानिये केंचुआ गार्डन के लिए कितना फायदेमंद है

गमलें में पान का पत्ता कैसे लगाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार घर में लगाए पान का पत्ता।

  • गमले में पान का पत्ता लगाने के लिए उसमें मिट्टी, खाद मिलाकर भरना है।
  • फिर इस गमले को दो से तीन दिन के लिए आपको धूप में रखना होगा।
  • उसके बाद मिट्टी नरम होने पर आपको दो से तीन इंच की गहराई में बीज को बेना है।
  • पान का पता लगाने के लिए आपको बाजार से बढ़िया क्वालिटी का बीज लाना होगा।
  • बीज बोने के बाद आप जिस जगह पर थोड़ी बहुत धूप आती हो वहां पर गमले को रख सकते हैं।
  • साथ ही आपको पानी का ध्यान रखना होगा। मिट्टी सूखने पर आपको पानी जरूर देना चाहिए।
  • 14 दिनों के भीतर अब देखेंगे की बीज का अंकुरण हो जाएगा और पत्तियां फूटने लगेंगी। तब आप गमले में थोड़ी खाद डाल सकते हैं।
  • 25-30 दिन में पौधे को सहारे की आवश्यकता होने लगेगी। इसके लिए आप गमले में एक लकड़ी गाड़ सकते हैं। ताकि पौधा उसे पर चढ़कर ऊपर चला जाए।
  • क्योंकि यह बेल वाला पौधा होता है और 3 से 4 सप्ताह में आपको इस्तेमाल करने के लिए पान के पत्ते मिल जाएंगे।

इस तरह यहां पर पान का पत्ता लगाने का पूरा प्रोसेस बताया गया है। जिसके लिए आपको बस बढ़िया क्वालिटी का बीज लेकर आना है और यह प्रक्रिया बड़ा आसान है।

यह भी पढ़े- बारिश में दिखे केचुएं तो भगाएं नहीं पौधों के लिए वरदान, जानिये केंचुआ गार्डन के लिए कितना फायदेमंद है

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद