खेती से पैसा पीट के आएगा, पॉलीहाउस और शेड नेट पर 50% सब्सिडी दे रही सरकार, मौसम की मार और कीटो से फसल का नहीं होगा नुकसान

खेती से पैसा पीट के आएगा, पॉलीहाउस और शेड नेट पर 50% सब्सिडी दे रही सरकार, मौसम की मार और कीटो से फसल का नहीं होगा नुकसान।

खेती से पैसा पीट के आएगा

अगर आप बिना किसी नुकसान के खेती से अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं तो बता दे की पॉलीहाउस या शेड नेट में खेती कर सकते हैं। लेकिन पॉलीहाउस और शेड नेट में अच्छा खासा खर्च बैठता है। इसलिए सरकार किसानों की मदद करने के लिए कई प्रकार की सब्सिडी दे रही है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं बिहार राज्य सरकार की। आपको बता दे कि बिहार कृषि विभाग किसानों को पॉलीहाउस और शेड नेट लगाने पर 50% की सब्सिडी दे रही है तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि पॉलीहाउस और शेड नेट लगाने के फायदे क्या है, उसके बाद हम जानेंगे कि आवेदन कैसे करना है, कितने रुपए के मदद मिलेगी।

पॉलीहाउस और शेड नेट लगाने के फायदे

सबसे पहले हम पॉलीहाउस के फायदे जान लेते हैं तो तो इसमें फसल को प्राकृतिक आपदाओं से बचाया जा सकता है। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। कीट की समस्या नहीं आएगी। पानी के बचत होगी। किसी सीजन में आप कोई भी फसल लगा सकते हैं। तापमान को नियंत्रित कर सकते हैं। वही शेड नेट लगाने के भी कई फायदे हैं। शेड नेट लगाकर आप अपनी फसल को तेज धूप, यूवी किरणों से बचा सकते हैं। कम पानी में खेती कर सकते हैं। कीट- पक्षियों से अपनी फसल को बचा सकते हैं। नर्सरी तैयार करने के लिए शेड नेट बहुत बढ़िया होता है फूलों और सब्जियों की खेती में भी फायदा है।

यह भी पढ़े- डॉलर चना की खेती किसान को धन्ना सेठ बना देगी, मध्य प्रदेश के किसान है आगे, जानें उन्नत किस्म, खेती का तरीका, उत्पादन और कीमत

कैसे करें आवेदन

अगर पॉलीहाउस और शेड नेट सब्सिडी पर लेना चाहते हैं तो आपको बता दे कि बिहार राज्य सरकार की तरफ से पॉलीहाउस लगाने पर प्रति वर्ग मीटर इकाई लागत के हिसाब से 935 पर 50% और शेड नेट लगवाने पर प्रति वर्ग मीटर इकाई लागत के हिसाब से 710 रुपए पर 50% अनुदान मिल रहा है तो चलिए नीचे लिखे बिंदु के अनुसार जानते हैं आवेदन कैसे करना है।

  • सब्सिडी पर पॉलीहाउस और शेड नेट का लाभ लेने के लिए आपको बिहार सरकार की इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट यानी की बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उद्यान निदेशालय के अंतर्गत संचालित योजनाओं का ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
  • यहाँ पर आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • वहां पर दिए गए नियम पढ़ने के बाद आपको आवेदन पत्र मिलेगा और फिर उसमें मांगी की जानकारी को दर्ज करके सबमिट कर देंगे तो लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: लाखो मिर्च से भरेगा पौधा, ये फ्री की खाद डालें, पत्तियां मुड़ने और फूल गिरने की समस्या होगी समाप्त

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद