MP के किसानों को पीएम कुसुम योजना के दूसरे चरण में मिला 500 मेगावाट का पीपीए, जानिए पूरी खबर।
MP के किसानों के लिए पीएम कुसुम योजना
पीएम कुसुम योजना केंद्र सरकार की एक लाभकारी योजना है। इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के किसानों को भी फायदा मिल रहा है। इस योजना के तहत किसानों को पीपीए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसका फायदा यह है कि किसानों को मुफ्त में बिजली मिलती है तथा वह अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई भी कर सकते हैं। साथ ही, डीजल पंप पर निर्भरता भी कम हो जाएगी। बिजली बिल का खर्चा नहीं आएगा और समय पर जरूरत के अनुसार किसान सिंचाई कर पाएंगे।
पीएम-कुसुम योजना के द्वितीय चरण में 500 मेगावॉट क्षमता के निष्पादित पीपीए का हितग्राहियों में वितरण प्रारंभ
— Energy Department, MP (@Energy_MPME) October 14, 2025
किसानों की दोगुनी आय के साथ पर्यावरण संरक्षण में मिलेगी सहायता : ऊर्जा मंत्री श्री @PradhumanGwl
Read More : https://t.co/p4ytU3wNRO @DrMohanYadav51 #MadhyaPradesh pic.twitter.com/ldnFrkFgBA
दूसरे चरण में 500 मेगावाट की क्षमता के पीपीए का वितरण
पीएम कुसुम योजना के दूसरे चरण में किसानों को 500 मेगावाट क्षमता के निष्पादित पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए) का वितरण किया जा रहा है। इसमें आपको बता दें कि 1790 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।
इस तरह एमपी में किसानों की आय में वृद्धि और ऊर्जा सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री कुसुम और सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना के तहत घटक ‘ए’ में भारत सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा फायदा मिल रहा है। इससे किसानों की भारी आर्थिक मदद होगी।
इसके पहले, किसानों को प्रधानमंत्री कुसुम ऊर्जा एवं उत्थान अभियान योजना के घटक ‘ए’ के अंतर्गत प्रथम चरण में 500 मेगावाट क्षमता के पीपीए निष्पादित कर वितरित किए गए हैं, जिससे किसानों को फायदा हुआ है। वही देखते हुए एक बार फिर वितरण का कार्य शुरू हुआ है, जो कि अभी चल रहा है।
यह भी पढ़े- MP के किसानों से पहली बार यह फसल खरीद रही सरकार, प्रति क्विंटल ₹1000 मिलेगी प्रोत्साहन राशि

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद