PM Kusum Yojana: बिना बिजली फसल की करें सिंचाई, 2 लाख रु दे रही सरकार लगवाएं सोलर पंप, सस्ते में सिंचाई और पर्यावरण को फायदा भी।
बिना बिजली फसल की करें सिंचाई
अगर किसान सही समय पर सिंचाई नहीं करते है तो फसल को भारी नुकसान पहुँचता है। लेकिन बिजली की समस्या के कारण किसानों पानी की समस्या आती है। फिर फसल की सिंचाई के लिए मोटर पंप का अधिक बिजली बिल भी आता है। इसी लिए सरकार किसानों की मदद के लिए सोलर पंप की सलाह के साथ आर्थिक मदद भी दे रही है। बता दे कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कुसुम योजना चला रही है। जिससे किसान सस्ती दर पर सिंचाई करने के लिए सोलर पंप लगा सके।
केंद्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी किसानों को योजना के अंतर्गत 2.66 लाख रु तक का अनुदान दिया जा रहा है। जिससे किसानों को सिंचाई में किसी तरह की बाधा ना आये है।
बता दे कि पीएम कुसुम योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साल 2024-25 के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को 60% सब्सिडी मिलेगी। यह लाभ किसानों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। इस तरह किसानों के पास अच्छा मौका है। चलिए बताते है खर्चा कितना आएगा।
सोलर पंप पर कितनी मिलेगी सब्सिडी ?
सोलर पंप लगवाने में भारी खर्च बैठता है। इसी लिए सरकार सब्सिडी दे रही है। जिसमें पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को 2 हॉर्स पावर क्षमता से लेकर के 10 हॉर्स पावर क्षमता तक के सोलर पंप पर आर्थिक मदद मिलेगी। यहाँ पर 2 हॉर्स पॉवर क्षमता वाला अगर सोलर पंप लगवाते है तो सरकार 1.03 लाख रुपये की सब्सिडी देगी क्योकि लागत 1,71,716 रु आ रही है। तब बाकी का 63,686 रु किसान को खर्च करना होगा।
लेकिन अगर किसान भाई 10 हॉर्स पॉवर क्षमता वाला सोलर पंप लगवाते है तो लागत 5,57,620 रु आती है। जिसमें सरकार 2.66 लाख रुपये की सब्सिडी दे रही है और बाकी का शेष 2.86 लाख रु के साथ टोकन 5 हजार रु किसान को भरना होगा। इस तरह दोनों के सहयोग से काम होगा।
पीएम कुसुम योजना के लिए आवेदन
अगर आप इस योजना के लिए इच्छुक है, सब्सिडी रेट पर सोलर पंप योजना का लाभ लेना है तो योजना की आधिकारिक साइट pmkusum.upagriculture.com पर आवेदन भर कर सकते हैं। साथ ही साथ बता दे कि पीएम कुसुम योजना का नाम लेकर फोन कॉल करके पैसे जमा करने का फ्रॉड चल रहा है। यह एक साइबर ठग है। इनसे किसान बचें और आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन करें। नहीं तो मुसीबत में फंस सकते है।