PM Kisan Yojana Budget 2024: पीएम किसान योजना में केंद्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया किसानों को लेकर कुछ खास और बड़े ऐलान आगे जानते हैं किस बारे में है यह ऐलान।
PM Kisan Yojana Budget 2024
जैसा कि आम बजट में किसानों की नजर पीएम किसान योजना पर बनी हुई थी। किसानों को उम्मीद थी कि इस बार योजना की राशि में बढ़ोतरी का ऐलान होगा, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। हालांकि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में जानकारी देते हुए कहा की देश के 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान योजना और 4 करोड़ से ज्यादा किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिल सकता है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए संसद में आम बजट पेश किया गया। इस बजट में वित्त मंत्री ने कई ऐसे बड़े ऐलान किए हैं. आम बजट से देश के किसान भाइयों को यह उम्मीद थी कि इस बजट में पीएम किसान योजना की राशि में भी बढ़ोतरी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा कोई ऐलान नहीं हुआ है।
कब की गई है PM Kisan Yojana की शुरुआत
हम आपको बता दे की पीएम किसान योजना का ऐलान फरवरी 2019 में बजट में किया गया था इस साल फरवरी में अंतिम बजट पेश हुआ था और यह बजट तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने पेश किया था। वर्तमान में पीएम किसान योजना का लाभ 9 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को मिला है। इस योजना में किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की राशि मिलती है. यह राशि किस्त के तौर पर किसानों के अकाउंट में डाली जाती है. हर चार महीने में किसानों के अकाउंट में दो-दो हजार रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं. इस साल जून में सरकार ने किसानों के अकाउंट में 17वीं किस्त ट्रांसफर की।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि पीएम किसान योजना का लाभ 11.8 करोड़ किसानों को मिला है. पीएम किसान योजना के अलावा 4 करोड़ से ज्यादा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ मिलता है. पिछले साल के बजट में फसल बीमा योजना के लिए 13,625 करोड रुपए आवंटित किये थे।
निर्मला सीतारमण ने किये किसानों के लिए बड़े एलान
जैसा कि आम बजट 2024 में वित्त मंत्री ने किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार का फोकस कृषि क्षेत्र पर ही है- वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार का फोकस कृषि के उद्यापन में उद्यापकता और लचीलापन लाने पर रहेगा। सरकार द्वारा दलहन और तिलहन के लिए मिशन शुरू किया जाएगा। किसान क्रेडिट कार्ड को पांच राज्यों में लॉन्च किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को योजना का लाभ मिल सके। सरकार आने वाले 2 वर्षों में एक करोड़ किस को नेचुरल खेती करने में काफी मदद मिलेगी।