PM-Kisan Scheme: पीएम किसान योजना के हितग्राहियों के लिए बड़ी खुशखबरी है इस तारीख को मिल सकती है 20वीं किस्त-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक कल्याणकारी योजना है। जिसके तहत किसानों को आर्थिक मदद मिलती है। इस योजना के तहत अभी ₹6000 किसानों को हर साल मिलते हैं। जिसमें प्रतिवर्ष 2000 रुपए की तीन क़िस्त किसानों को दी जाती है। इस योजना की शुरुआत फरवरी 2019 से हुई थी।
पीएम किसान योजना की 19 क़िस्त किसानों को मिल चुकी है, और 20वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब किसानों को एक तारीख मिल चुकी है जिस दिन इस राशि को किसान अपने खाते में देख सकते हैं तो चलिए जानते हैं उसके बारे में।
इस तारीख को आ सकती है 20वीं किस्त
पीएम किसान की 20वीं किस्त किसानों को जल्द ही मिल सकती है। दरअसल, बात यह है कि पिछले बार किसानों को बिहार के भागलपुर से पीएम द्वारा 19वीं किस्त जारी की गई थी। इसी तरह इस बार भी हो सकता है। जिसमें इस बार 18 जुलाई को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर जा रहे हैं। जहां पर बिहार के मोतिहारी में वह जा रहे हैं तो अनुमान यह लगाया जा रहा है कि हो सकता है। इस बार भी किसानों को 20वीं किस्त यहां से मिल सके। लेकिन आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन 18 जुलाई को किसानों को पैसा मिलता है तो जल्दी ही उन्हें इसकी जानकारी मिल जाएगी।
कैसे मिलता है योजना का फायदा
पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को https://pmkisan.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ता है। किसान कॉर्नर में नए किसान रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके अपना आधार नंबर, बैंक विवरण और जमीन से जुड़े कागज की जानकारी देनी पड़ती है। फिर जांच होती है। जिसके बाद अगर पात्रता पाई गई, सही जानकारी भरी है तो उन्हें योजना का लाभ मिलता है। इस योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक मदद करना।