किसान अगर अपनी फसल की चिंता करते हैं और नुकसान से बचना चाहते हैं, तो यह योजना उनके लिए बहुत ही लाभकारी है। 14 अगस्त तक इसका फायदा उठाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2025
किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं हैं, जिनसे उन्हें आर्थिक मदद दी जाती है। यहां हम बात कर रहे हैं ऐसी योजना की, जिसमें अगर किसानों की फसल भारी बारिश, बाढ़, सूखा, ओलावृष्टि या आकाशीय बिजली जैसी प्राकृतिक आपदा से खराब हो जाती है, तो उन्हें सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाता है।
इसके लिए किसानों को योजना से जुड़ना जरूरी होता है। बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसान भाई जुड़ सकते हैं। किसानों को सरकार की तरफ से एक और मौका मिला है।
14 अगस्त 2025 तक कर सकते हैं आवेदन
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसान 14 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। जिन किसानों ने क्रॉप लोन या केसीसी योजना से ऋण लिया है, वे 30 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाई https://pmfby.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होम पेज के ‘Farmer Corner’ में आवेदन कर सकते हैं या अपने नजदीकी कृषि विभाग में जिला कृषि अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।
प्रति हेक्टेयर 86 हजार रुपए की मिलती है मदद
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से यदि किसान लाभ लेते हैं, तो उन्हें प्रति हेक्टेयर 86,000 रुपए तक की सहायता मिल सकती है। जिसमें धान के किसानों को प्रति हेक्टेयर 86,000 रुपए दिया जाता है।
- उड़द के किसानों को 59,300 रुपए।
- बाजरा के किसानों को 29,700 रुपए तक का लाभ मिल सकता है।
- इसमें बीमा प्रीमियम की राशि किसानों को जमा करनी होती है।
- धान के किसानों को 2% यानी 1,720 रुपए,
- उड़द के किसानों को 1,186 रुपए
- बाजरा के किसानों को 594 रुपए प्रीमियम राशि देनी होती है।
- इसके बाद ही वे इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।