पिछड़े कृषि जिले होंगे विकसित, 1.7 करोड़ किसानों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का फायदा, जानिए क्या है PM धन-धान्य कृषि योजना 2025

PM धन-धान्य कृषि योजना 2025 के तहत देश के 100 पिछड़े कृषि जिलों को सरकार विकसित करेगी। 1.7 करोड़ किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ देकर, किसानों की आय में वृद्धि करेगी-

पीएम धन-धान्य कृषि योजना 2025

किसानों के लिए केंद्र सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। जिससे उनकी आर्थिक मदद की जा सके। कम लागत में खेती से होने वाली आय में वृद्धि की जा सके। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की, जिसमें बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा PM धन-धान्य कृषि योजना 2025 के तहत देश के करीब 100 जिलों का चयन किया जाएगा। जो कृषि क्षेत्र में पिछड़े जिले हैं, जिसमें 1.7 करोड़ किसानों को अब सीधा सरकारी योजनाओं का फायदा मिलेगा। ताकि वह किसान भी विकसित हो सके।

योजना के तहत मिलने वाले लाभ

PM धन-धान्य कृषि योजना 2025 के तहत किसानों को बढ़िया किस्म के बीज मिलेंगे, खाद मिलेगा, कीटनाशक भी दिया जाएगा। साथ ही मिट्टी सुधारक और सिंचाई के उपकरण भी सरकार देगी। किसानों को कम ब्याज दर में कृषि ऋण मिलेगा। किसानों को डिजिटल एग्रीकल्च,र मौसम आधारित सलाह भी सही समय पर मिलेगी ताकि मौसम की मार से किसान बच सके। समय रहते काम पूरा कर सके।

यह भी पढ़े- डीजल पंप पर ना करें पैसे बर्बाद, मुफ्त में करें सिंचाई, सोलर पंप पर 75% सब्सिडी मिल रही, 21 अप्रैल से पहले यहां करें आवेदन

योजना का लाभ कौन किसान उठा सकेंगे

इस योजना का फायदा देश के छोटे सीमांत-भूमिहीन किसान, महिला किसान, युवा किसान, उठा सकते हैं। जिसमें सीमांत किसानों की बात करें तो इसमें एक हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसान आते हैं. और छोटे किसान एक से दो हेक्टेयर जमीन वाले का जाते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक है तो सबसे पहले आपको बता दे कि इसके लिए आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, आय प्रमाण पत्र, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज तैयार करने होंगे। उसके बाद आप अपने जिले के कृषि विकास अधिकारी के पास जाकर संपर्क कर सकते हैं, आवेदन फार्म सही-सही भर कर जमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- किसान 30 अप्रैल से पहले पूरा कर लें ये काम, वरना सरकारी योजनाओं से होगा पत्ता साफ, कट जाएगा नाम, नहीं मिलेगा एक पैसा का लाभ

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद