ये इंडोर फ्लावर प्लांट्स को घर में लगाने से आएगी गुड वाइब, फूलों से लदे 3 पौधे घर में लाएंगे ढेरों खुशहाली, जाने कौन-से पौधे है

ये इंडोर फ्लावर प्लांट्स को घर में लगाने से आएगी गुड वाइब, फूलों से लदे 3 पौधे घर में लाएंगे ढेरों खुशहाली, जाने कौन-से पौधे है।

इंडोर फ्लावर प्लांट्स

अक्सर कुछ लोगों को घर में फूलों से लदे पौधे लगाने का शोक होता है। लेकिन ज्यादा तर इंडोर प्लांट्स में अलग-अलग तरह के पत्ते वाले पौधे ही देखने को मिलते है। आज हम आपको ऐसे इंडोर फ्लावर प्लांट्स के बारे में बता रहे है जिनको आप घर के अंदर भी लगा सकते है। ये फूल के पौधे घर में बहुत ज्यादा अच्छी गुड़ वाइब लाते है और इन पौधों को घर के अंदर आसानी से लगाया जा सकता है। तो चलिए जानते है कौन से इंडोर फ्लावर प्लांट्स है जिन्हे घर के अंदर भी लगाया जा सकता है।

ट्यूबरस बेगोनिया पौधा

ट्यूबरस बेगोनिया फूल का पौधा आप घर के अंदर लगा सकते है। ट्यूबरस बेगोनिया के फूल बहुत ज्यादा सुंदर और मनमोहक  होते है। ट्यूबरस बेगोनिया पौधे में एकदम लाल रंग के सुंदर फूल खिलते हैं। इसके पौधे में फूल लद कर आते है। इस पौधे को आप ड्रांइग रूम में रख सकते है। ट्यूबरस बेगोनिया फूल का पौधा ड्रांइग रूम की खूबसूरती को दोगुना ज्यादा बड़ा देता है। इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े घर के बगीचे में लगाएं ये 3 सुंदर फूलों के पौधे, बारिश में बगीचा होगा आकर्षित और हरा भरा, जानिए फूलों के नाम

कैम्पैनुला फूल का पौधा

कैम्पैनुला फूल का पौधा घर के अंदर लगाया जा सकता है। कैम्पैनुला के फूल नीले रंग के होते है कैम्पैनुला फूल के पौधे को घर के किसी भी कोने में रख सकते है। कैम्पैनुला के फूल हर कोने से खूबसूरत और आकर्षित ही दिखाई देता है। कैम्पैनुला के फूल गुच्छे में होते है। कैम्पैनुला का पौधा फूलों से लदा हुआ होता है। इसके पौधे को आप नर्सरी से लाकर घर में लगा सकते है। इसके पौधे को धूप की ज्यादा जरूरत नहीं होती है।

लोबेलिया फूल का पौधा

लोबेलिया एक फूलदार पौधा होता है इसकी कई प्रजातियां होते है। लोबेलिया फूल के पौधे को आप घर के अंदर रख सकते है। इसके पौधे को ज्यादा रोशनी और धूप की जरूरत नहीं होती है इसलिए आप इसका पौधा घर के अंदर भी लगा सकते है। इसके फूलों का डेकोरेशन बहुत अच्छा होता है। इसके फूल नीले, गुलाबी, सफ़ेद कई रंग के होते है।

यह भी पढ़े करेले की बेल सैकड़ो फलों से लद जाएगी, 1 चम्मच ये पीली चीज डालें, इतने करेले देख जल जाएंगे पड़ोसी