Gardening Tips: बरसात में लगाएं दिवार पर चढ़ने वाला ये गुलाब, परफ्यूम सी खुशबू से महक उठेगा पूरा घर, जाने नाम

On: Wednesday, June 18, 2025 6:19 PM
Gardening Tips: बरसात में लगाएं दिवार पर चढ़ने वाला ये गुलाब, परफ्यूम सी खुशबू से महक उठेगा पूरा घर, जाने नाम

ये फूल का पौधा बरसात के मौसम में जरूर लगाना चाहिए जिससे घर की खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है तो चलिए जानते है कौन सा पौधा है।

इस फूल की खुशबू से महक उठेगा पूरा घर

अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत शोक होता है वह लोग अपने घर में गुलाब का पौधा तो जरूर ही लगाना पसंद करते है आज हम आपको एक ऐसे फूल के पौधे के बारे में बता रहे है जो दिखने में बिलकुल गुलाब की तरह ही दीखता है इसकी खूबसूरती और खुशबू की वजह से लोग इस फूल को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ये एक बेल वर्गीय फूल का पौधा है। इसकी बेल तेजी से बढ़ती है और इसकी बेल में फूल लद कर लगते है जो घर को एक आकर्षक लुक देते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मनी प्लांट को जंगल जैसा हरा भरा घना बना देगी ये 2 चमत्कारी चीज, चमकदार और चौड़ी पत्तियों से लद जाएगी बेल, जाने रहस्य

बरसात में लगाएं दिवार पर चढ़ने वाला ये गुलाब

बरसात के मौसम में घर के बगीचे में लगाने के लिए हम आपको क्लाइंबिंग रोज के पौधे के बारे में बता रहे है इसे लता गुलाब के नाम से भी जाना जाता है ये एक प्रकार का गुलाब है जो ऊपर की ओर बढ़ता है और दीवारों, जाली या किसी भी सहारे पर चढ़ने के लिए उपयुक्त होता है। ये गुलाब अपनी लंबी, लचीली टहनियों और खूबसूरत फूल के कारण जाने जाते है क्लाइंबिंग रोज विभिन्न प्रकार के रंगों और आकारों में आते है और कुछ किस्में बहुत सुगंधित होती है जिससे पूरे घर में इसकी फूलों की खुशबू महकती रहती है। बरसात के मौसम में क्लाइंबिंग रोज का पौधा घर के बगीचे बालकनी में जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening Tips: लौकी के पौधे में डालें ये 5 तरह की खाद, सिर्फ 5 दिन में हर बेल पर लदकर लगेगी लंबी-लंबी लौकी, जाने नाम

Leave a Comment