अगस्त में इस सब्जी को लगाएं डबल मुनाफा कमाएं, एक एकड़ में होगी बंपर उपज के साथ दिन दूनी रात चौगुनी कमाई, जाने नाम

इस सब्जी की खेती से किसान डबल कमाई कर सकते है क्योकि सब्जी के साथ इसके पत्ते भी मार्केट में बहुत बिकते है जिससे दोगुनी कमाई होती है तो चलिए जानते है कौन सी सब्जी की खेती है।

अगस्त में इस सब्जी को लगाएं डबल मुनाफा कमाएं

अरबी की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा होती है क्योकि बाजार में अरबी के साथ उसके पत्तों की मांग भी बहुत होती है अरबी की खेती के उच्च गुणवत्ता वाली किस्म का चयन करना सबसे जरुरी काम होता है आज हम आपको अरबी की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो बहुत ज्यादा उत्पादन देने वाली होती है ये किस्म कई रोगों के प्रति सहनशील है जिससे किसानों को कम नुकसान होता है। हम बात कर रहे है अरबी की बापटला सिलेक्शन किस्म की खेती की ये अरबी की एक उन्नत किस्म है। ये किस्म उच्च उपज देने वाली मानी जाती है और खरीफ के मौसम में अच्छी तरह से उगाई जाती है।

यह भी पढ़े अगस्त में करें फूलगोभी की उच्च गुणवत्ता वाली ये किस्म की खेती, 70 दिनों में खेती से हो जायेंगे लखपति मार्केट में बिकेगी 60 रूपए प्रति किलो

कैसे करें खेती

अगर आप अरबी की बापटला सिलेक्शन किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए जिससे खेती के समय कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अरबी की बापटला सिलेक्शन किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकास वाली बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है। इसकी बुवाई से पहले बीजों का उपचार करना चाहिए और खेत को जोतकर अच्छे से तैयार करना चाहिए। जुताई के बाद मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए इसकी खेती में खरपतवारों को नियंत्रित करने के लिए निराई-गुड़ाई करनी चाहिए। बुवाई के बाद अरबी की बापटला सिलेक्शन किस्म की फसल करीब 150 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी उपज

अगर आप अरबी की बापटला सिलेक्शन किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार उपज देखने को मिलेगी। एक एकड़ में अरबी की बापटला सिलेक्शन किस्म की खेती करने से करीब 90 क्विंटल की पैदावार होती है आप इसकी खेती से 1 से 1.5 लाख रूपए से ज्यादा की कमाई कर सकते है ये अरबी की एक उच्च गुणवत्ता वाली किस्म है। अरबी की बापटला सिलेक्शन किस्म की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है।

यह भी पढ़े ‘मुनाफा ही मुनाफा’ टमाटर की ये किस्म पर करें भरोसा खेती से देगी खूब सारा पैसा 1 हेक्टेयर में होगा 40 टन का उत्पादन, जानिए खासियत

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment