1 महीने बाद लगा दें ये सब्जी, होगी 4 लाख की कमाई, जानिए कितने हजार का आएगा खर्चा

1 महीने बाद लगा दें ये सब्जी, होगी 4 लाख की कमाई, जानिए कितने हजार का आएगा खर्चा, क्योंकि इस खेती से अमेठी के किसान की हो रही तगड़ी कमाई।

सब्जी की खेती से हो रहे लखपति

इस समय कई ऐसे किसान है जो सब्जियों की खेती करके लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम एक ऐसे किसान की सफलता की कहानी जानने वाले हैं। जो कि 6 सालों से परवल की खेती करते आ रहे हैं, और बेहद कम जमीन कम खर्चे में उन्हें हर साल चार लाख रुपए की परवल की सब्जी से कमाई हो रही है। तो चलिए जानते हैं यशकेंद्र सिंह जी ने परवल की खेती कितने जमीन में की, कितना उन्होंने निवेश किया और परवल की खेती कैसे की, साथ ही उन्हें कितनी इससे कमाई हो रही है।

परवल की खेती कैसे करनी

सबसे पहले हम जान लेते हैं कि परवल की खेती कैसे करनी है तो मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की वह परवल की खेती करने के लिए नर्सरी से पौधे लेकर आए, और मिट्टी को जैविक विधि से तैयार किया। यानी कि उन्होंने गोबर की खाद का इस्तेमाल किया। जिससे उन्हें ज्यादा उपज मिली और फिर उन्होंने खेतों में पानी के निकासी की बढ़िया व्यवस्था की और मेड़ या फिर बेड बनाकर पौधों की रोपाई की।

जिसमें उन्होंने बताया कि सिंचाई का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर गर्मियों में खेती कर रहे हैं तो उन्हें 10 से 12 दिन के अंतराल में सिंचाई करनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि जब आप रोपाई करते हैं, उस समय बढ़िया से खेत की सिंचाई कर दे और उसके 8-10 दिन बाद भी हल्की सिंचाई करते रहे।

जिसमें उन्होंने लगाने के समय की बात की तो उन्होंने कहा कि जुलाई महीने से लेकर के सितंबर महीने तक परवल के पौधों की आप रोपाई कर सकते हैं। यह समय बेहतर होगा। जिसमें अगर आप नर्सरी से पौधे लाकर लगाते हैं तो बड़ी जल्दी पौधे तैयार हो जाते हैं। फिर मई जून में आप परवल की खेती से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। चलिए जानते हैं परवल की खेती में निवेश और कमाई।

1 महीने बाद लगा दें ये सब्जी, होगी 4 लाख की कमाई, जानिए कितने हजार का आएगा खर्चा

यह भी पढ़े- ऐसे करें कीवी की खेती सालाना होगी 15 लाख रु की कमाई, जानिए कौन-सी किस्म देती है ज्यादा मुनाफा

परवल की खेती में निवेश और कमाई

किसी भी खेती को करने से पहले हमें उसमें आने वाले खर्च और उससे होने वाले मुनाफे के बारे में पूरा पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिसमें परवल की खेती में सफलता प्राप्त करने वाले युवा किसान यश केंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने दो बीघे की जमीन में परवल की खेती की जिसमें उन्होंने ₹50000 खर्च किए और उससे उन्हें ₹400000 की कमाई हुई। जिसमें उनका कहना है कि एक हफ्ते में ही एक बीघा से तकरीबन 3 क्विंटल परवल उन्हें मिल जाता है और महीने के 12 क्विंटल परवल से अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं।

जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर बताया कि अगर आप दो बीघे में परवल की खेती करते हैं तो एक सीजन में 100 क्विंटल परवल बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि परवल की डिमांड बाजार में बनी रहती है। लेकिन बरसात के समय परवल पीले होने की वजह से इसे कमाई नहीं होती। इसलिए आपको परवल की खेती में समय के साथ-साथ सिंचाई और अगर आप जैविक खेती करते हैं तो इससे आपको परवल की अच्छी कीमत मिलती है। क्योंकि आजकल जैविक खेती ही सही मानी जाती है।

यह भी पढ़े- सोना है ये मसाला, खेती से होगी पैसो की बारिश, ऐसे करें खेती, प्रति हेक्टेयर 20 हजार किलो की पैदावार संभले नहीं संभलेगी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद