Gardening tips: गमले में लगाएं टमाटर की ये किस्म, हर महीने होगी पैसों की तगड़ी बचत गुच्छों में लद कर लगेंगे टमाटर, जाने नाम

Gardening tips: गमले में लगाएं टमाटर की ये किस्म, हर महीने होगी पैसों की तगड़ी बचत गुच्छों में लद कर लगेंगे टमाटर, जाने नाम।

गमले में लगाएं टमाटर की ये किस्म

आज हम आपको टमाटर की एक ऐसी वैरायटी के बारे में बता रहे है जिसको आप अपने घर के बगीचे में आसानी से लगा सकते है। बाजार में टमाटर के भाव दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे है ऐसे में आप अपने घर में ही टमाटर का पौधा लगा कर हर महीने पैसों की अच्छी खासी बचत कर सकते है। और ताजे रसीले टमाटर का मजा लें सकते है। टमाटर के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं पड़ती है। तो चलिए जानते है टमाटर की कौन सी वैरायटी है।

यह भी पढ़े Gardening tips: ये 5 रुपये की चीज तुलसी के पौधे को बना देगी हरा भरा-खूब घना, सूखे पौधे में निकलेगी हरी-हरी पत्तियां, जाने नाम और काम

गुच्छों में लद कर लगेंगे टमाटर

हम बात कर रहे है पूसा हाइब्रिड टमाटर की वैरायटी की ये टमाटर की एक रोग प्रतिरोधी किस्म है इस किस्म के टमाटर में रोग नहीं लगता है और गुच्छों में टमाटर उगते है। आप अपने घर बगीचे में इस किस्म के टमाटर को बेहद आसानी से उगा सकते है। इसके पौधे को सर्दियों के दिनों में हफ्ते में 3 दिन बस पानी देना होता है। आपको बता दें इसका छिलका मोटा होता है जिसके कारण इसे चोट लगने पर भी ये बच जाता है। इस किस्म के टमाटर के पौधे को घर में लगाने से इतनी ज्यादा पैदावार होती है की आस पड़ोस में देने के बाद भी पौधे में टमाटर लदे हुए होते है।

हर महीने होगी पैसों की मोटी बचत

घर में टमाटर का पौधा लगाने के बहुत फायदे होते है टमाटर का पौधा घर में होने से बाजार से हर हफ्ते महंगे टमाटर ख़रीदने की झंझट नहीं होती है। और हर महीने पैसों की भी जबरदस्त बचत भी होती है बाजार में टमाटर का भाव करीब 50 से 80 रूपए प्रति किलो चल रहा है ऐसे में तो घर में ही टमाटर का पौधा लगा सबसे बेस्ट है। टमाटर का पौधा कम देखरेख में भी बंपर उत्पादन देता है इसलिए पूसा हाइब्रिड टमाटर का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए। इसके बीज आपको किसी भी पौधों की नर्सरी में मिल जाएंगे।

यह भी पढ़े Gardening tips: सिर्फ एक महीने में पान के पत्ते से उगाएं पान का पौधा, तरीका है बहुत आसान अनगिनत पत्तों से लद जाएगी बेल, जाने प्रोसेस

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment