जुलाई में कद्दू की ये किस्म लगाएं, 90 दिनों में लाखों रूपए का मुनाफा कमाएं प्रति हेक्टेयर मिलेगी 600 क्विंटल की उपज, जाने नाम

On: Monday, July 14, 2025 3:29 PM
जुलाई में कद्दू की ये किस्म लगाएं, 90 दिनों में लाखों रूपए का मुनाफा कमाएं प्रति हेक्टेयर मिलेगी 600 क्विंटल की उपज, जाने नाम

कद्दू की ये किस्म की खेती जरूर करनी चाहिए ये बंपर उपज देने वाली लोकप्रिय किस्मों में से एक है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से इसकी खेती के बारे में जानते है।

जुलाई में कद्दू की ये किस्म लगाएं

कद्दू की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है आज हम आपको कद्दू की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो उच्च गुणवत्ता और अधिक पैदावार देने वाली होती है ये किस्म पहाड़ी इलाकों में खेती के लिए बहुत उपयुक्त होती है। इसके एक फल का वजन लगभग 12 किलो तक होता है। आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है कद्दू की काशी धवन किस्म की खेती की ये एक विशेष प्रकार की कद्दू की फसल है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: नर्सरी वाले ये एक चीज डालकर गुड़हल में खिला देते है सैकड़ों फूल, माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप कद्दू की काशी धवन किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती के समय कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कद्दू की काशी धवन किस्म की खेती के लिए जल निकासी वाली अच्छी जल निकासी वाली, उपजाऊ, दोमट या बलुई दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है। मिट्टी का पीएच मान 6.0 से 7.5 के बीच होना चाहिए। खेत को तैयार करने के लिए पहले 3 बार जुताई करनी चाहिए प्रत्येक जुताई के बाद पाटा चलाकर मिट्टी को समतल करना चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए बुवाई से पहले बीजों का उपचार करना चाहिए बुवाई के बाद कद्दू की काशी धवन किस्म की फसल करीब 90 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी उपज

अगर आप कद्दू की काशी धवन किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त बंपर पैदावार देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर में कद्दू की काशी धवन किस्म की खेती करने से करीब 600 क्विंटल का उत्पादन मिलता है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है ये कद्दू की एक उच्च गुणवत्ता और अधिक पैदावार देने वाली लोकप्रिय किस्म है।

यह भी पढ़े जुलाई के महीने में करें इस फसल की बुआई, एक हेक्टेयर में होगी तगड़ी कमाई कम मेहनत में होगा बड़ा मुनाफा, जाने नाम

Leave a Comment