पपीते की इस किस्म के पौधे की करें रोपाई, कम पानी में होगी तैयार एक एकड़ में देगी बंपर पैदावार समेत छप्परफाड़ मुनाफा, जाने नाम

On: Thursday, January 30, 2025 2:12 PM
पपीते की इस किस्म के पौधे की करें रोपाई, कम पानी में होगी तैयार एक एकड़ में देगी बंपर पैदावार समेत छप्परफाड़ मुनाफा, जाने नाम

पपीते की ये किस्म की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है क्योकि इसकी खेती में बहुत जबरदस्त उत्पादन देखने को मिलता है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

पपीते की ये किस्म के पौधे की करें रोपाई

पपीते की खेती फायदे का सौदा मानी जाती है आज हम आपको पपीते की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो बहुत जबरदस्त उत्पादन देने वाली होती है ये किस्म अपने लंबे, मीठे और सुगंधित फलों के लिए जानी जाती है। इसलिए इसकी बाजार में बहुत अधिक मात्रा में डिमांड होती है। इसकी खेती में ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है ये कम पानी वाले इलाकों में भी जबरदस्त पैदावार देती है आप इसकी खेती से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है पपीते की हाइब्रिड J-15 किस्म की खेती की तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े फरवरी के महीने में करें इस फल की खेती, 65 दिनों में एक एकड़ से कमाएं 3 लाख रूपए, जाने बुवाई का बेस्ट तरीका

कैसे करें खेती

अगर आप पपीते की हाइब्रिड J-15 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। पपीते की हाइब्रिड J-15 किस्म के लिए अच्छी जल निकासी वाली हल्की दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है मिट्टी का पीएच मान 6.5-7.5 होना चाहिए इसके पौधे पहले नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेती में रोपाई की जाती है। इसकी खेती में जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए बुआई के बाद इसकी फसल करीब 6 से 7 महीने तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप पपीते की हाइब्रिड J-15 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है ये किस्म का पपीता खाने में मीठा और बहुत स्वादिष्ट होता है एक एकड़ में पपीते की हाइब्रिड J-15 किस्म की खेती करने से करीब 350 से 400 क्विंटल तक पैदावार मिल सकती है। आप इसकी खेती से 10 से 12 लाख रूपए तक की सालाना कमाई कर सकते है। पपीते की हाइब्रिड J-15 किस्म की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।

यह भी पढ़े Agriculture Tips: नीलगाय से परेशान किसान खेत के किनारे लगाएं ये पौधा, गंध से ही उलटे पैर भागेंगे जंगली जानवर, जाने नाम

Leave a Comment