खरीफ की फसलों की कटाई के बाद खाली न छोड़ें खेत, लगाएं सरसों की ये वैरायटी जमकर होगी कमाई समेत उपज

On: Sunday, October 5, 2025 10:14 PM
खरीफ की फसलों की कटाई के बाद खाली न छोड़ें खेत, लगाएं सरसों की ये वैरायटी जमकर होगी कमाई समेत उपज

सरसों की खेती का समय आ चूका है ऐसे में किसान भाई खरीफ की फसलों की कटाई के बाद सरसों की ये किस्म की बुआई आराम से कर सकते है जिससे ताबड़तोड़ कमाई होगी। तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

सरसों की ये वैरायटी लगाएं

खरीफ की फसलों की कटाई के बाद खेत खाली हो जाते है ऐसे में किसानों के पास सुनहरा अवसर है की खाली खेत में किसान सरसों की खेती कर सकते है। सरसों की खेती के लिए ये किस्म बहुत लाभकारी और उच्च पैदावार देने वाली मानी जाती है। इस किस्म की खेती में लागत भी बेहद कम आती है ये वैरायटी सिंचित क्षेत्रों में समय पर बुवाई के लिए उपयुक्त है इस किस्म की फलियाँ लंबी होती है और प्रति फली 17-18 दाने होते है जो आकार में मोटे होते है। सरसों की इस किस्म का नाम गिरिराज है ये एक उन्नत, उच्च उपज देने वाली और उच्च गुणवत्ता वाली भारतीय सरसों की किस्म है।

सरसों की गिरिराज किस्म

रबी सीजन में खेती के लिए सरसों की गिरिराज किस्म सबसे उत्तम होती है। इसकी बुवाई अक्टूबर के माध्यम से करना चाहिए उपयुक्त होता है। सरसों की गिरिराज किस्म की खेती के लिए अच्छी जल धारण क्षमता वाली मिट्टी आदर्श होती है। इसकी खेती के लिए खेत को पहले तैयार करना चाहिए और मिट्टी में कम्पोस्ट खाद डालना चाहिए। बुवाई से पहले बीज को थायोफिनेट/थिरम आदि से उपचारित करना चाहिए। बुवाई के लिए लगभग 4–5 किग्रा प्रति हेक्टेयर बीज की जरूरत होती है। इसकी खेती में गोबर की खाद का उपयोग करना चाहिए बुवाई के बाद सरसों की गिरिराज किस्म की फसल कटाई के लिए लगभग 120 से 140 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।

बंपर उत्पादन

सरसों की गिरिराज किस्म की खेती से बहुत जबरदस्त पैदावार देखने को मिलती है इस किस्म में इसमें प्रोटीन, फाइबर और खनिजों की अच्छी मात्रा होती है इसलिए की मांग ज्यादा होती है सरसों की गिरिराज किस्म एक हेक्टेयर में लगभग 25-30 क्विंटल तक पैदावार देती है। आप इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है। इसकी शाखाओं में ज्यादा फुटाव होता है और उच्च गुणवत्ता वाली उपज प्राप्त होती है इसलिए इसकी खेती जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़िए शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए सबसे उत्तम है ये किस्म, अक्टूबर में करें बुवाई 95 टन प्रति हेक्टेयर मिलेगी उपज, जाने नाम