सेब की ये किस्म कम ठंडक वाले इलाकों में लगाने के लिए बहुत उत्तम होती है इसके पौधे को घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए। तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।
घर में ही होगी अब सेब की खेती
बागवानी के शौकीन लोग अब अपने घर के बगीचे में भी सेब का पौधा आसानी से लगा सकते है। क्योकि आज हम आपको सेब की एक ऐसी किस्म के बारे में बताने जा रहे है जो गर्म, शुष्क जलवायु, कम ठंडक वाले क्षेत्रों में उगाने के लिए काफी उपयुक्त होती है। ये किस्म 40-45 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी फल सकती है। इस किस्म के पौधे को आप नर्सरी से ला कर घर के बगीचे में आसानी से लगा सकते है। इसके फल लाल-पीली धारीदार त्वचा वाले होते है इसका गूदा मुलायम और रसदार होता है। इसमें बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण होते है जो सेहत के लिए बहुत लाभदायक होते है।

गमले में लगा लें सेब की ये किस्म
हम आपको सेब की हरिमन 99 किस्म के बारे में बता रहे है इस किस्म का पौधा रायपुर के मठपारा स्थित गीता नर्सरी में आसानी से उपलब्ध है। इसके पौधे को आप नर्सरी से ला कर गमले में लगा सकते है पौधा लगाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा 20-24 इंच गहरा और चौड़ा गमला लेना है और मिट्टी को तैयार करने के लिए मिट्टी में गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट, नीम खली, उपले या लकड़ी की राख को मिक्स करके गमले में भरना है। फिर नर्सरी से लाए पौधे की पॉलीथिन को हटाकर पौधे को गमली की मिट्टी में सेट करना है जब एक से दो महीने में पौधे की ग्रोथ थोड़ी होने लगे तो उसकी मिट्टी में सरसों खली, कुछ दाने डीएपी, बोन मील और सुपर फॉस्फेट जैसी खाद का प्रयोग करना उचित होता है जिससे पौधे को पोषण मिलता है। पौधे को पर्याप्त धूप वाली जगह पर रखना चाहिए और कीट रोग से बचाने के लिए ऑर्गेनिक कीटनाशकों का स्प्रे करना चाहिए।
कितने साल में फल मिलना शुरू होगा
सेब की हरिमन 99 किस्म के पौधे की उचित देखभाल करने से और पर्याप्त खाद पानी देने से पौधा लगभग 2 से 2.5 साल में फल देना शुरू कर देता है। इस किस्म का प्रति पौधा करीब 50 से 75 किलोग्राम फल सालाना दें सकता है। सेब की इस किस्म के पौधे को बगीचे में जरूर लगाना चाहिए।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद