बंजर जमीन में लगाए यह पेड़, एक एकड़ से 3 लाख का प्रॉफिट, उत्पादन 450 किलो प्रति पेड़, 50 साल तक होगी कमाई

On: Tuesday, September 9, 2025 9:00 AM
इमली की खेती से कमाई

खेत की जमीन अच्छी नहीं है तो चलिए आपको बताते हैं पेड़ की खेती के बारे में। इसकी डिमांड है और कमाई भी अच्छी होती है।

बंजर जमीन में कौन से पेड़ लगाए

बंजर जमीन से भी किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं। बस उन्हें सही फसल लगानी होगी। अगर जिन फसलों को उपजाऊ मिट्टी चाहिए होती है, वे फसलें बंजर जमीन में लगाएंगे तो फायदा नहीं होगा। लेकिन कुछ ऐसी फसलें और पेड़ हैं, जिनकी खेती बंजर जमीन में की जा सकती है। जैसे कि इमली की खेती।

यहां पर आपको इमली की वह वैरायटी बताने जा रहे हैं जिन्हें लाल, हल्की और पानी जल्दी निकलने वाली मिट्टी में लगाएंगे तो एक एकड़ से 2 से 3 लाख की कमाई कर सकते हैं।

1 एकड़ में कितने पेड़ और कैसे लगाएं

एक एकड़ में इमली की खेती करने जा रहे हैं तो पेड़ों की संख्या की बात करें। अगर 8 मीटर × 8 मीटर की दूरी पर लगा रहे हैं तो लगभग 60 पेड़ लग जाएंगे। लेकिन अगर 10 मीटर × 10 मीटर की दूरी पर पेड़ लगा रहे हैं तो लगभग 40 पेड़ लगेंगे। इमली की खेती लगाने का समय जून से लेकर नवंबर तक होता है। जब मिट्टी में हल्की नमी हो तो पौधे आसानी से लग जाते हैं। इमली की खेती हमेशा जल निकासी वाली मिट्टी में करनी चाहिए।

उत्पादन और खेती में लगने वाला समय

इमली की खेती में समय तो लगता है, इसलिए इसमें संयम रखना पड़ता है। जब एक पेड़ 6 से 7 साल का हो जाता है तो वह 100 से 450 किलो तक उत्पादन दे सकता है। जिससे इमली की खेती से कमाई एक एकड़ से 2 से 3 लाख की हो सकती है। सबसे अच्छी बात यह है कि एक बार पेड़ लगाने के बाद 50 साल तक उत्पादन मिलता रहता है।

अच्छी वैरायटी

किसी भी फसल की खेती करते समय अच्छी वैरायटी लगाना बहुत जरूरी होता है। इमली की वैरायटी की बात करें तो आप PKM-1, Cumbum, Urigum आदि का चयन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-किसानों को नींबू की खेती के लिए 2 लाख रु दे रही सरकार, खेत में लगाएं नींबू छापेंगे कड़क नोट, जानिए योजना