घर के गार्डन में लगाएं फूलों की रानी का ये पौधा, इसके फूल गार्डन की शोभा में चार चाँद लगा देंगे, जाने नाम और अनगिनत किस्में

घर के गार्डन में लगाएं फूलों की रानी का ये पौधा, इसके फूल गार्डन की शोभा में चार चाँद लगा देंगे, जाने नाम और अनगिनत किस्में।

इस पौधे के फूल बहुत ही ज्यादा सुंदर और आकर्षित होते है इसलिए इसे फूलों की रानी कहा जाता है। इस पौधे के फूल की अनगिनत किस्में होती है। इसके फूल तरह-तरह के रंग के होते है जो बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखते है। इस पौधे की लगभग 30 से ज्यादा प्रजातियों पाई जाती है। इस फूल के पौधे को आप अपने घर के गार्डन में लगाएंगे तो आपके गार्डन की शोभा में इसके फूल चार चाँद लगा देंगे। हम बात कर रहे है गुलदाउदी के फूल की गुलदाउदी के फूल विभिन रंग के होते है।

गुलदाउदी फूल के रंग

  • सफेद गुलदाउदी
  • पीले गुलदाउदी
  • गुलाबी गुलदाउदी
  • बैंगनी गुलदाउदी
  • नारंगी गुलदाउदी

सफेद गुलदाउदी का फूल

आप अपने घर के गार्डन में सफ़ेद गुलदाउदी के फूल का पौधा लगाएंगे तो गार्डन बहुत ज्यादा सुंदर और आकर्षित दिखाई देगा। इसके सफ़ेद फूल गार्डन की शोभा में चार चाँद लगा देंगे। गुलदाउदी के पौधे को आप नर्सरी से लाकर गमले में आसानी से लगा सकते है। गुलदाउदी के पौधे में खाद अच्छे से डालनी चाहिए जिससे इसके पौधे में कीड़े न लगे और पौधा घना रहे।

यह भी पढ़े घर के गार्डन में जरूर लगाए ये 4 औषधीय पौधे ! घर के आस-पास भी नहीं आएंगे जहरीले सांप-बिच्छू, जाने पौधों का नाम

गुलाबी गुलदाउदी का फूल

गुलाबी गुलदाउदी का फूल बहुत ज्यादा आकर्षित फूल होता है इसके पौधे को गार्डन या बालकनी में लगा सकते है। इसके गुलाबी फूल गुच्छे में बहुत सुंदर दिखते है। इसके पौधे को बालकनी में लगाने से बालकनी की शोभा बड़ जाती है। गुलाबी गुलदाउदी का फूल खुशी और आशावाद का प्रतीक होता है। गुलदाउदी के गुलबी फूल सजवाट और गुलदस्ते के लिए उपयोग होते है। इसके फूलों की सजावट बहुत सुंदर होती है।

पीले गुलदाउदी का फूल

पीला गुलदाउदी पौधे का फूल बहुत ज्यादा खूबसूरत होता है पीला गुलदाउदी का फूल लोकप्रिय बारहमासी होता है इसके फूलों का पीला रंग बहुत शुभ माना जाता है इसके फूलों को भगवान पर भी चढ़ाया जाता है पीला गुलदाउदी के पौधे को घर के गार्डन में लगाने से गार्डन में एक अलग ही शोभा और वातावरण बना रहता है। इसके पौधे को गार्डन में जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े घर में जरूर लगाएं ये 3 पौधे, रूम फ्रेशनर का काम करते है, इनकी फूलों की खुशबू से आस-पड़ोस के घर भी महक जाएंगे, जाने पौधों के नाम