इस सीजन गेहूं की ये पॉपुलर वैरायटी को लगाएं खूब सारा पैसा कमाएं, मार्केट में है सबसे ज्यादा डिमांड, जानें खासियत

On: Wednesday, October 1, 2025 5:49 PM
इस सीजन गेहूं की ये पॉपुलर वैरायटी को लगाएं खूब सारा पैसा कमाएं, मार्केट में है सबसे ज्यादा डिमांड, जानें खासियत

गेहूं की ये वैरायटी सबसे उच्च गुणवत्ता वाली होती है इसकी मांग बड़ी-बड़ी कंपनियों में काफी अधिक होती है क्योकि इसका पीसा आटा मार्केट में बहुत बिकता है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में समझते है।

गेहूं की इस पॉपुलर वैरायटी को लगाएं

गेहूं की खेती का सीजन आ गया है किसान भाई गेहूं की इस किस्म की बुवाई जरूर करें। इस किस्म में भूरे रतुआ रोग के प्रति सहनशीलता होती है इस किस्म के दानें आकर्षक और बड़े चमकदार होते है ये किस्म अच्छी मजबूती और गुणवत्ता वाले पौधों के साथ-साथ स्वादिष्ट और मुलायम रोटियाँ देती है। गेहूं की ये किस्म अगेती और पछेती दोनों प्रकार की बुआई के लिए उत्तम होती है। इसकी खेती किसान व्यावसायिक रूप से कर सकते है। गेहूं की इस किस्म का नाम श्रीराम सुपर 111 है ये गेहूं की एक प्रसिद्ध और उन्नत किस्म है जो किसानों के बीच काफी लोक्रपिय और प्रचलित है।

गेहूँ की श्रीराम सुपर 111 किस्म

गेहूँ की श्रीराम सुपर 111 किस्म की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा होती है इसकी बुआई अक्टूबर से नवंबर के महीने में करना चाहिए। इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली, उपजाऊ दोमट मिट्टी का चयन करना चाहिए। बुआई से पहले खेत को जोत कर मिट्टी में सड़ी गोबर की खाद डालकर खेत को तैयार करना चाहिए। इसकी बुआई के लिए स्वस्थ और अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों का चयन करना चाहिए इसकी खेती में 3-5 बार सिंचाई पर्याप्त होती है बुआई के बाद गेहूँ की श्रीराम सुपर 111 किस्म की फसल लगभग 105 से 120 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।

जाने उत्पादन क्षमता

गेहूँ की श्रीराम सुपर 111 किस्म की उत्पादन क्षमता बहुत जबरदस्त होती है इसके आटे से बनी का सेवन करना लोग बहुत पसंद करते है एक एकड़ में गेहूँ की श्रीराम सुपर 111 किस्म की खेती करने से लगभग 28 क्विंटल तक उत्पादन मिलता है आप इसकी खेती से बहुत अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है इस किस्म के अच्छे परिणाम और बेहतर उपज किसानों के लिए इसे एक विश्वसनीय और लाभदायक विकल्प बनाती है।

यह भी पढ़े दो सींग वाला ये जलीय फल साल में 2 महीने आता है नजर, मार्केट में बिकता है खूब सेवन से मिलते है चौकाने वाले फायदे, जानिए नाम