खेत की मेड पर लगाए ये पेड़, मिट्टी की उर्वकता-खेत में लगी फसल की गुणवत्ता दोनों बढ़ेगी खाद खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी

On: Sunday, September 7, 2025 9:00 PM
खेत की मेड पर लगाए ये पेड़, मिट्टी की उर्वकता-खेत में लगी फसल की गुणवत्ता दोनों बढ़ेगी खाद खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी

ये पौधा खेत की मेड पर लगाने से किसानों को अनगिनत लाभ मिलते है क्योकि इस फायदे बहुत ज्यादा होते है तो चलिए जानते जानते है कौन सा पौधा है और क्या फायदे है।

मिट्टी की उर्वकता-फसल की गुणवत्ता दोनों बढ़ेगी

अगर किसान खेती से बहुत ज्यादा मुनाफा कामना चाहते है तो सबसे पहले तो अपने खेत की मेड पर इस पौधे को जरूर लगाए जिससे किसी भी फसल को लगाने की लागत तो कम होगी ही साथ ही खाद का खर्चा भी बच जायेगा और खेत में लगी फसल भी सुरक्षित रहेगी। इस पौधे की पत्तियां हरी खाद का काम करती है क्योकि इसकी पत्तियों में बहुत ज्यादा मात्रा में नाइट्रोजन फास्फोरस जैसे कई अन्य तत्व होते है जो मिट्टी की उर्वकता को बढ़ाने का काम करते है। इसका उपयोग करने से रासायनिक खाद की जरूरत नहीं होती है। जिससे किसानों का खाद का खर्चा भी बच जाता है। इसको मेड पर लगाने से जंगली जानवर खेत में नहीं घुस पाते है जिससे खेत के अंदर लगी फसल जानवरों से सुरक्षित रहती है।

खेत की मेड पर लगाए ये पौधा

खेत की मेड पर लगाने के लिए हम आपको ग्लिसरीडिया के पौधे के बारे में बता रहे है ये एक ऐसा पौधा है जिसकी पत्तियां एक उत्कृष्ट प्राकृतिक हरी खाद के रूप में काम करती है। जो मिट्टी की उर्वरता और जैविक गुणों को बढ़ाती है ग्लिसरीडिया की पत्तियों में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, मैंगनीज और विभिन्न सूक्ष्म पोषक तत्वों के गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते है। जो फसल के विकास और उत्पादन को बढ़ाने में लाभकारी होते है। इसकी जड़े मिट्टी को मिट्टी को मजबूत बनाती है, मिट्टी की संरचना में सुधार करती है और सूक्ष्मजीवों की गतिविधि को बढ़ाती है जिससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता बनी रहती है और यूरिया जैसी रासायनिक खाद की जरूरत ज्यादा नहीं पड़ती है।

ग्लिसरीडिया की खासियत

ग्लिसरीडिया के पौधे को बीज के माध्यम से नर्सरी में पहले तैयार किया जाता है फिर खेत की मेड पर रोपाई की जाती है इसके पौधे की सबसे अच्छी बात ये है की इसे जितना ही काटों इसमें उतनी ही जल्दी नई पत्तियां उग आती है। इसकी पत्तियों का उपयोग पूरे साल ऑर्गेनिक खाद के रूप में किया जा सकता है। इसकी पत्तियों की खाद की डिमांड बाजार में भी बहुत होती है। इसका उपयोग करने से रासायनिक खादों पर निर्भरता कम होने से लागत घटती है जिससे किसान की आय में वृद्धि होती है। इसलिए खेत की मेड पर ग्लिसरीडिया के पौधे जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े Agriculture Tips: धान की फसल में इस यंत्र का प्रयोग किसानों के काम को कर देगा आसान, उपज में होगी बढ़ोतरी उत्पादन से भर जाएंगे गोदाम