जनवरी में करें इस औषधीय पौधे की रोपाई, एक एकड़ में खेती से आएंगे सालाना 8 लाख रूपए मार्केट में है खूब डिमांड, जाने नाम

On: Friday, January 10, 2025 4:38 PM
जनवरी में करें इस औषधीय पौधे की रोपाई, एक एकड़ में खेती से आएंगे सालाना 8 लाख रूपए मार्केट में है खूब डिमांड, जाने नाम

इस पौधे की खेती बहुत ज्यादा मुनाफे वाली होती है क्योकि इसकी खेती में लागत कम और मुनाफा ताबड़तोड़ होता है तो चलिए जानते है कौन से पौधे की खेती है।

जनवरी में करें इस पौधे की रोपाई

इस औषधीय पौधे की खेती बहुत लाभकारी होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में सालभर बहुत अधिक मात्रा में होती है इसके पौधे में से निकलने वाले जेल से कई कॉस्मेटिक ब्यूटी प्रोडक्ट और दवाइयां तैयार किये जाते है जो मार्केट में खूब बिकते है। इसका जेल सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। इसकी खेती में में लागत ज्यादा नहीं आती है आप इसकी खेती से बहुत शानदार मुनाफा कमा सकते है। हम बात कर रहे है एलोवेरा की खेती की तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े Agriculture tips: जनवरी मे गेहूं की फसल में यूरिया के साथ डालें ये चमत्कारी चीज, बंपर उत्पादन से भर जाएंगे भंडार, जाने नाम

एलोवेरा की खेती

एलोवेरा की खेती बहुत लाभ की होती है एलोवेरा की खेती के लिए जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है इसकी खेती के लिए पहले खेत की जुताई करनी चाहिए फिर मिट्टी में गोबर की खाद को डालना चाहिए जिससे मिट्टी के पोषक तत्व बढ़ते है। एलोवेरा की रोपाई करते समय इसकी नाली और डोली में 40 सेंटीमीटर की दूरी रखनी चाहिए और दो पौधों के बीच की दूरी 2 से 3 फ़ुट रखनी चाहिए। इसकी खेती में जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। रोपाई के बाद इसकी फसल कटाई के लिए करीब 7 से 8 महीने में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

एलोवेरा की खेती से बहुत ज्यादा जबरदस्त कमाई देखने को मिलती है क्योकि एलोवेरा की डिमांड बाजार में बहुत होती है। एलोवेरा से कई महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट तैयार होते है जो मार्केट में बहुत बिकते है एक एकड़ में एलोवेरा की खेती करने से करीब 15-20 टन तक पैदावार मिल सकती है आप इसकी खेती से एक एकड़ में सालाना करीब 8 से 10 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। एलोवेरा की खेती जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े 2000 रूपए किलो बिकती है ये सब्जी, एक एकड़ में खेती से आएंगे 7 लाख 5 स्टार होटल में है खूब डिमांड, जाने नाम

Leave a Comment