अगस्त-सितंबर में मूली की ये उन्नत किस्म लगाएं, 2 महीने में लाखों कमाएं कम दिनों में बना देगी लखपति बिकेगी 20 रूपए बंडल, जानिए नाम

On: Sunday, August 17, 2025 4:14 PM
अगस्त-सितंबर में मूली की ये उन्नत किस्म लगाएं, 2 महीने में लाखों कमाएं कम दिनों में बना देगी लखपति बिकेगी 20 रूपए बंडल, जानिए नाम

मूली की अगेती खेती किसानों के लिए कम समय में ज्यादा आय कमाने का तरीका। क्योकि अगेती मूली मार्केट में महंगी बिकती है तो आइये इसकी उन्नत किस्मों के बारे में जानते है।

अगस्त-सितंबर में मूली की ये उन्नत किस्में लगाएं

मूली की खेती बहुत लाभदयक होती है इसकी खेती के लिए उन्नत, अच्छी गुणवत्ता वाली और बंपर उत्पादन देने वाली किस्म का चयन करना चाहिए। आज हम आपको मूली की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो खरीफ सीजन में भी खेती के लिए उपयुक्त होती है ये किस्म अपनी उच्च उपज और गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है क्योकि लोग इनका सेवन करना काफी पसंद करते है। इसलिए ये बाजार में हाथों हाथ बिक जाती है।

यह भी पढ़े किसान इस जड़ी-बूटी फसल की करें खेती, व्यापारी खुद चलकर आते है खरीदने मार्केट में बिकती है 1500 से 2 हजार रूपए प्रति किलो

मूली की पूसा रेशमी किस्म

मूली की पूसा रेशमी किस्म एक प्रसिद्ध और ज्यादा पैदावार देने वाली किस्म है। इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है क्योकि ये खाने में तीखी और 30 से 35 सेंटीमीटर लंबी, चिकनी रहती है इसकी खेती में ज्यादा दिन नहीं लगते है और कम लागत में फसल तैयार हो जाती है। मूली की पूसा रेशमी किस्म की खेती के हल्की, भुरभुरी, बलुई दोमट और उचित जल निकास वाली मिट्टी अच्छी होती है इसकी खेती के लिए खेत की गहरी जुताई करके मिट्टी को भुरभुरी बनाना चाहिए। इसके बीजों 15 से 20 सेंटीमीटर की दूरी पर बोना चाहिए। अच्छी पैदावार के लिए मिट्टी में गोबर की खाद डालना चाहिए। बुवाई के बाद मूली की पूसा रेशमी किस्म की फसल करीब 55 से 60 दिनों में कटाई के लिए तैयार हो जाती है।

उत्पादन क्षमता

मूली की पूसा रेशमी किस्म की खेती से न केवल ज्यादा उत्पादन प्राप्त होता है बल्कि ये मार्केट में बहुत बिकती है एक हेक्टेयर में मूली की पूसा रेशमी किस्म की खेती करने से लगभग 320 से 350 क्विंटल तक पैदावार मिलती है आप एक हेक्टेयर में इसकी खेती से लाखों का मुनाफा कमा सकते है ये मार्केट में 15 से 20 रूपए के बंडल या गड्डी में बिकती है। एक बंडल में 3 से 4 मूली हो सकती है।

यह भी पढ़े 12 महीने मार्केट में खूब बिकती है ये सब्जी, खेती के लिए अभी से शुरू करें तैयारी सितंबर के दूसरे पखवाड़े से होने लगेगी बुआई, जाने बुआई का तरीका

Leave a Comment