सरसों की अगर बढ़िया वैरायटी की तलाश है, तो यहां पर एक ऐसी वैरायटी बताने जा रहे हैं जिससे किसान 27 क्विंटल एक हेक्टेयर से उत्पादन ले सकते हैं और घर बैठे इसके बीज छूट के बाद मंगा सकते हैं।
सरसों की RH-1706 किस्म
सरसों की RH-1706 किस्म की यहां पर बात की जा रही है। यह एक शुद्ध प्रमाणित बीज है, जिसे किसान खेतों में लगाकर भरपूर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। इसे किसान घर बैठे ऑनलाइन, भारी छूट के बाद मंगा सकते हैं। इसकी खेती करके किसान एक हेक्टेयर से 25 से लेकर 37 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। यह 130 से 135 दिन में पककर तैयार हो जाती है। इसकी फलियां लंबी होती हैं और एक पौधे पर फलियों की संख्या 18 से 20 तक होती है, जिससे दाने भी मोटे आते हैं।
इसमें तेल भी अधिक मात्रा में निकलता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है। यह ब्लाइट, रस्ट और एसिड जैसे रोगों के प्रति प्रतिरोधी बताई जाती है। इसके बीज की गुणवत्ता अच्छी होती है। कम सिंचाई में भी इससे किसान अच्छा उत्पादन ले सकते हैं। जहां पर पानी की समस्या है, वहां पर इस वैरायटी को लगाया जा सकता है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की यह नई सरसों की वैरायटी है, जो ज्यादा उपज देती है। किसान बेहतर उत्पादन के लिए समय पर खेती करें और ज़रूरत के अनुसार सही मात्रा में खाद का इस्तेमाल करें।

सरसों के बीज की कीमत
सरसों की RH-1706 वैरायटी को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा विकसित किया गया है। यह एक भारतीय सरसों की किस्म है, जिसे व्यावसायिक खेती के लिए किसान पसंद करते हैं। इसके बीज की कीमत की बात करें तो 2 किलो का एक पैकेट किसानों को ₹300 में मिल रहा है, जिसे घर बैठे कैसे मंगाया जाए आइए जानते हैं।
किस वेबसाइट से बीज मंगा सकते हैं घर बैठे
अगर किसान घर बैठे बीज मंगवाना चाहते हैं, तो सरसों की RH-1706 किस्म नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी कि NSC के ऑनलाइन स्टोर पर मिल रही है, जिसकी लिंक https://www.mystore.in/en/product/nsc-barnyard-millet यहां पर आपको दी जा रही है।
बता दें कि नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड में कई तरह की फसलों के बीज, फूलों के बीज, फलों के बीज आदि मिलते हैं। यहां पर समय-समय पर त्योहारों के अनुसार किसानों को छूट भी मिलती है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद