घर में लगाएं ये खूबसूरत फुला का पौधा, माहौल को बनाता है पॉजिटिव और नेगेटिविटी एनर्जी को घर से करता है कोसों दूर, जाने पौधे का नाम

घर में लगाएं ये खूबसूरत फुला का पौधा, माहौल को बनाता है पॉजिटिव और नेगेटिविटी एनर्जी को घर से करता है कोसों दूर, जाने पौधे का नाम।

घर में लगाएं ये खूबसूरत फुला का पौधा

आज हम आपको एक ऐसे खुबसूरत फूल के पौधे के बारे में बता रहे है जो घर के लिए बहुत ज्यादा शुभ होता है। इस पौधे के फूल बहुत ज्यादा सुंदर और आकर्षित दिखाई देते है। ये फूल का पौधा घर में लगाने से सकारात्मकता ऊर्जा रहती है और नकारात्मक ऊर्जा घर से बहुत दूर रहती है। इस पौधे के फूलों से घर में खुशहाली बनी रहती है। जो कोई भी इस पौधे के फूलों को देखता है उसकी नजर फूलों से हटती ही नहीं है। हम बात कर रहे है अडेनियम फूल के पौधे की अडेनियम के फूल को रेगिस्तानी गुलाब भी कहा जाता है।

यह भी पढ़े घर में आसानी से उगाएं इलायची का पौधा सुगंध ऐसी की पूरा घर महक उठेगा, बाजार से भी नहीं ख़रीदनी पड़ेगी हजारों रूपए किलो बिकने वाली इलायची

अडेनियम फूल का पौधा

अडेनियम फूल का पौधा जिसे रेगिस्तानी गुलाब भी कहते है ये पौधा घर के लिए बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है। अडेनियम फूल के पौधे को घर में पश्चिमी दिशा में रखना चाहिए। अडेनियम फूल का पौधा घर में धन, सौभाग्य, सुख और समृद्धि के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध पौधा है। इस फूल के पौधे को घर में लगाने से घर में एक पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है। अडेनियम के फूलों का रंग गुलाबी, लाल, सफेद और पीला होता है इसके फूल बहुत ज्यादा मनमोहक होते है।

कैसे लगाएं पौधा

अडेनियम के पौधे को आप नर्सरी से लाकर घर में लगा सकते है अडेनियम के पौधे को अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में लगाना चाहिए और अडेनियम फूल के पौधे में ज़्यादा पानी नहीं डालना चाहिए क्योकि अडेनियम के पौधे को सूखी मिट्टी ज्यादा पसंद होती है। अडेनियम फूल के पौधे को सूरज की रोशनी में ही रखना चाहिए क्योकि इस फूल के पौधे को धूप बहुत पसंद होती है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: ये 3 औषधीय पौधे रोगों की कर देते है जम कर कुटाई, घर में लगाने से देखने को मिलते है चौंका देने वाले फायदे, जाने पौधों के नाम

Leave a Comment