Gardening Tips: गर्मियों में गमले में लगाएं ये बेल वाली सब्जियों के बीज, गर्मी में बाजार जाकर नहीं करनी पड़ेगी जेब ढीली, जाने नाम

On: Monday, April 7, 2025 8:00 PM
Gardening Tips: गर्मियों में गमले में लगाएं ये बेल वाली सब्जियों के बीज, गर्मी में बाजार जाकर नहीं करनी पड़ेगी जेब ढीली, जाने नाम

अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत शौक होता है और अपने घर के बगीचे में तरह-तरह के सब्जियों के पौधे लगाना बहुत पसंद करते है तो चलिए जानते है इस गर्मी के मौसम में कौन से सब्जी के बीज गमले में बोन चाहिए।

गमले में लगाएं ये 3 बेल वाली सब्जियों के बीज

गर्मियों के मौसम में घर के बगीचे में बेल वाली इन सब्जियों के पौधे जरूर लगाना चाहिए। जिससे तेज गर्मी में बाजार से सब्जी लगाने की झंझट खत्म हो जाती है और घर में ही फ्रेश सब्जी खाने को मिलती है। गर्मियों के दिनों में बाजार में ज्यादा तर पानी सींची हुई सब्जी मिलती है जिससे सब्जी का वजन बढ़ जाता है और पानी सींची हुई सब्जी में ज्यादा स्वाद भी नहीं रहता है इसलिए घर में ये सब्जी के पौधे जरूर लगाने चाहिए तो सहलिये जानते है कौन सी सब्जी लगनी है।

लौकी के पौधे

गर्मियों के मौसम में आप अपने घर के बगीचे या छत में लौकी के बीजों को गमले में आसानी से बो सकते है। लौकी के पौधे लगाने के लिए सबसे पहले गमले या ग्रो बैग की मिट्टी को अच्छे से तैयार करना है फिर लौकी के बीज को आधा इंच गहरे गड्ढों में बोना है और ऊपर से पानी की सिंचाई करनी है। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में लौकी के बीजों से पौधा निकल आएगा और घर में ही लौकी तैयार होगी जिससे आपको बाजार से लौकी नहीं खरीदनी पड़ेगी।

यह भी पढ़े Gardening tips: शमी के पौधे में एक चम्मच डालें ये चमत्कारी चीज, पौधे में आएंगे ढेरों फूल और एक भी पत्ता पीला नहीं पड़ेगा, जाने नाम

करेले के पौधे

घर के बगीचे में करेले के पौधे को भी जरूर लगाना चाहिए करेले की सब्जी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है बाजार में ज्यादा तर केमिकल वाली सब्जी बिकती है जो सेहत के लिए बिलकुल अच्छी नहीं होती है। गमले में करेले के पौधे को लगाने के लिए सबसे पहले बीजों को पानी में कुछ देर भिगोकर रखना है जिससे बीज जल्दी अंकुरित होते है। करेले के बीजों को 3-4 इंच की गहराई में मिट्टी में बोना चाहिए। और गर्मी में पौधे की मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए सुबह शाम दोनों टाइम पानी देना चाहिए।

यह भी पढ़े सागवान-शीशम नहीं इस पेड़ की खेती से होगी ताबड़तोड़ कमाई, मार्केट में है लकड़ी की खूब डिमांड, जाने नाम और काम

Leave a Comment