घर की बालकनी या बगीचे में लगा दें ये पौधे, घर में 1 भी मच्छर नहीं आएगा नजर, ताजगी और दवाओं का परफेक्ट कॉम्बो पैक, जाने नाम और काम।
बगीचे में लगा दें ये पौधे
ये 3 पौधे घर के बगीचे, बालकनी और छत में जरूर ही लगाना चाहिए जिससे घर के अंदर मच्छर मखी नहीं घुसते है। डेंगू मलेरिया की खतरनाक बीमारी बहुत ज्यादा मात्रा में बढ़ती जा रही है ऐसे में इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जिनको घर में लगाने से मच्छर एकदम छूमंतर हो जाते है और घर में बिलकुल भी नहीं नजर आते है इन पौधों की पत्तियों में कई औषधीय तत्वों के गुण भरपूर मौजूद होते है जो बहुत फायदेमंद साबित होते है तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।
रोज़मेरी का पौधा
रोजमेरी का पौधा घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए क्योकि रोज़मेरी के पौधे की सुगंध से मच्छर घर से कोसों दूर रहते है। रोज़मेरी के फूलों को पानी में भिगोकर उस पानी का घर के हर कमरे में छिड़काव करने से भी मच्छर नहीं आते है। रोज़मेरी के पौधे को घर के अंदर, बालकनी, बगीचे और छत में आसानी से लगाया जा सकता है इसकी पत्तियों में कई औषधीय पोषक तत्वों के गुण मौजूद होते है जो घर के लोगों को बिमारियों से मुक्त रखने में बहुत फायदेमंद साबित होते है।
तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा औषधीय पोषक तत्वों से भरपूर होता है इसकी पत्तियों में कई बिमारियों का इलाज मौजूद होता है इसके पौधे को घर के आंगन में लगाने से मच्छर के साथ नकारात्मक ऊर्जा भी घर से कोसों दूर भागती है तुलसी के पौधे को तो घर में जरूर ही लगाना चाहिए ये पौधा पोषक तत्वों का खजाना होता है इसमें मुख्य रूप से विटामिन सी, कैल्शियम, जिंक और आयरन आदि पाए जाते हैं।
पुदीने का पौधा
पुदीने का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए इसके पौधे को घर में लगाने से एक भी मच्छर घर के आस पास भी नहीं भटकता है। पुदीने की पत्तियों में से बहुत ज्यादा खुशबू आती है जो मच्छर को भागने में बहुत लाभकारी साबित होती है पुदीने की पत्तियों में कई मिनरल्स के गुण मौजूद होते है जो सेहत को बिमारियों से मुक्त रखते है। पुदीने के तेल को स्प्रे बोतल में पानी के साथ मिलाकर घर के हर कोनों में छिड़कना चाहिए जिससे मच्छर मखी दोनों नजर नहीं आते है।