घर के प्रदूषण और गर्मी को कम करने के लिए ये नेचुरल एयर प्यूरीफायर पौधे जरूर लगाने चाहिए तो चलिए जानते है घर में कौन से पौधा लगाने है।
घर में लगाएं नेचुरल एयर प्यूरीफायर वाले ये पौधे
गर्मियों के मौसम में बढ़ते तापमान की गर्माहट को ठडंक में बदलने के लिए पेड़ पौधे बहुत उपयोगी और फायदेमंद साबित होते है पेड़ पौधों से न केवल ऑक्सीजन मिलता है बल्कि ये गर्मी के दिनों में ठंडक का एहसास दिलाते है और छांव देते है। आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जिनको घर में जरूर लगाना चाहिए ये पौधे घर में नेचुरल एयर प्यूरीफायर का काम भी करते है और प्रदूषण को कम करते है। तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।
सैपलेरा प्लांट
सैपलेरा प्लांट एक लोकप्रिय इनडोर प्लांट है जो घर की प्रदूषित हवा को एकदम शुद्ध करता है और घर को सजाने के लिए बहुत लाभकारी होता है इस पौधे को घर में लगाने से गर्मी का प्रभाव भी कम होता है इसकी खूबसूरत पत्तियां इसे घर के लिए एक आकर्षक पौधा बनाती है सैपलेरा प्लांट को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है ये कम रखरखाव वाला पौधा है सैपलेरा प्लांट को शेफलेरा प्लांट भी कहा जाता है। इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

मंडेविला का पौधा
गर्मी के मौसम में आप अपने घर में मंडेविला का पौधा बहुत आसानी से लगा सकते है मंडेविला एक सुंदर और लोकप्रिय सजावटी पौधा है ये अपने बड़े आकर्षक फूलों के लिए जाना जाता है मंडेविला के फूल गर्मियों के मौसम में खूब ज्यादा खिलते है मंडेविला के फूल गुलाबी, लाल, सफेद और पीले रंग के होते है। मंडेविला का पौधा कम नमी में भी आसानी से ग्रो हो जाता है। इसके ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती है। गर्मी के मौसम में मंडेविला का पौधा भी घर में जरूर लगाना चाहिए।
