Gardening Tips: घर में लगाएं नेचुरल एयर प्यूरीफायर वाले ये 2 पौधे गर्मी के बढ़ते तापमान को बदल देंगे AC जैसी ठंडक में, जाने नाम

घर के प्रदूषण और गर्मी को कम करने के लिए ये नेचुरल एयर प्यूरीफायर पौधे जरूर लगाने चाहिए तो चलिए जानते है घर में कौन से पौधा लगाने है।

घर में लगाएं नेचुरल एयर प्यूरीफायर वाले ये पौधे

गर्मियों के मौसम में बढ़ते तापमान की गर्माहट को ठडंक में बदलने के लिए पेड़ पौधे बहुत उपयोगी और फायदेमंद साबित होते है पेड़ पौधों से न केवल ऑक्सीजन मिलता है बल्कि ये गर्मी के दिनों में ठंडक का एहसास दिलाते है और छांव देते है। आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जिनको घर में जरूर लगाना चाहिए ये पौधे घर में नेचुरल एयर प्यूरीफायर का काम भी करते है और प्रदूषण को कम करते है। तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।

सैपलेरा प्लांट

सैपलेरा प्लांट एक लोकप्रिय इनडोर प्लांट है जो घर की प्रदूषित हवा को एकदम शुद्ध करता है और घर को सजाने के लिए बहुत लाभकारी होता है इस पौधे को घर में लगाने से गर्मी का प्रभाव भी कम होता है इसकी खूबसूरत पत्तियां इसे घर के लिए एक आकर्षक पौधा बनाती है सैपलेरा प्लांट को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है ये कम रखरखाव वाला पौधा है सैपलेरा प्लांट को शेफलेरा प्लांट भी कहा जाता है। इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

This image has an empty alt attribute; its file name is Saplera-plant-for-bedroom-c.jpg

यह भी पढ़े Gardening Tips: पुदीने के पौधे में एक चम्मच डालें ये चीज, हरी पत्तियों से खूब घना होगा पौधा गर्मी में बाजार से खरीदने की झंझट होगी खत्म

मंडेविला का पौधा 

गर्मी के मौसम में आप अपने घर में मंडेविला का पौधा बहुत आसानी से लगा सकते है मंडेविला एक सुंदर और लोकप्रिय सजावटी पौधा है ये अपने बड़े आकर्षक फूलों के लिए जाना जाता है मंडेविला के फूल गर्मियों के मौसम में खूब ज्यादा खिलते है मंडेविला के फूल गुलाबी, लाल, सफेद और पीले रंग के होते है। मंडेविला का पौधा कम नमी में भी आसानी से ग्रो हो जाता है। इसके ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती है। गर्मी के मौसम में मंडेविला का पौधा भी घर में जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े अप्रैल के महीने में इस सब्जी की करें बुआई, 100 दिनों में खेती से आएंगे 3 लाख रूपए बंपर पैदावार से मोटी कमाई पक्की, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment