Gardening tips: घर में जरूर लगाएं ये खुशबूदार पौधे, रूमफ्रेशनर की कभी नहीं पड़ेगी जरूरत घर का हर कोना महक उठेगा, जाने नाम

On: Friday, May 2, 2025 11:04 AM
Gardening tips: घर में जरूर लगाएं ये खुशबूदार पौधे, रूमफ्रेशनर की कभी नहीं पड़ेगी जरूरत घर का हर कोना महक उठेगा, जाने नाम

ये पौधे घर में रूमफ्रेशनर का काम करते है क्योकि इनके फूल बहुत ज्यादा खुशबूदार होते है जो पूरे घर को अपनी ताजगी भरी खुशबू से महका देते है तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।

घर में जरूर लगाएं ये खुशबूदार पौधे

अक्सर कुछ लोगों को घर के डेकोरेशन के लिए तरह तरह के फूल और शो वाले पौधे लगाना पसंद करते है आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जो न केवल घर की सुंदरता को बढ़ाते है बल्कि सेहत का भी ख्याल रखते है इन पौधों को घर में लगाने से बीमारियां भी कोसों दूर रहती है ये पौधे कम रखरखाव वाले होते है। इनकी खास बात ये है की ये घर के अंदर भी बढ़िया तरिके से ग्रो होते है।

रोजमेरी का पौधा

रोजमेरी जिसे गुलमेंहदी के नाम से भी जाना जाता है ये एक खुशबूदार फूल और पत्तियों का पौधा है ये पौधा न केवल घर की शोभा बढ़ाता है बल्कि घर की हवा को भी एकदम शुद्ध करता है और मानसिक शांति प्रदान करता है। इसकी पत्तियां बालों के स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होती है रोजमेरी का पौधा घर में सजावट के लिए एक अच्छा विकल्प है। इसे लिविंग रूम, डाइनिंग एरिया, या बेडरूम में लगाया जा सकता है। इसके पौधे से बहुत ज्यादा अच्छी खुशबू आती है। रोजमेरी को आप नर्सर्य से लाकर घर में लगा सकते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गर्मियों में पौधों को भूलकर भी ये खाद देने से बचें, हरे भरे होने की जगह सुख कर लकड़ी हो जाएंगे पौधे, जाने नाम

रजनीगंधा का पौधा

आप अपने घर में रजनीगंधा का पौधा भी आसानी से लगा सकते है इसे घर में लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और धन-धान्य की वृद्धि होती है। रजनीगंधा के फूल बहुत खूबसूरत और आकर्षित होते है। इसके फूल की खुशबू घर के वातावरण को खुशबूदार और सुखद बनाती है। इसके पौधे में कई औषधीय गुण भी होते है जो सेहत के लिए लाभकारी माने जाते है।

गुलाब का पौधा

गुलाब एक खूबसूरत फूल का पौधा है इसे फूलों का राजा भी कहा जाता है गुलाब के पौधे को कटिंग से आसानी से ग्रो कर सकते है। गुलाब के फूल कई रंग के होते है गुलाब की अनगिनत वैरायटी होती है। इसके पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। गुलाब के पौधे को नियमित रूप से खाद पानी देना चाहिए। इसके फूलों की सुंदरता से घर की खूबसूरती में चार चांद लग जाते है। गुलाब के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening Tips: लौकी के पौधे में लगे कीट रोग का आतंक होगा खत्म, बस पौधे में डालें ये स्पेशल घोल अनगिनत लौकी से झूल जाएगी बेल

Leave a Comment