Gardening tips: गुलाब-गेंदा ही नहीं, 2025 में लगाएं ये 3 वैरायटी के फूल 4 गुना हो जाएगी रंग बिरंगे फूलों से बगीचे की खूबसूरती, जाने नाम

Gardening tips: गुलाब-गेंदा ही नहीं, 2025 में लगाएं ये 3 वैरायटी के फूल 4 गुना हो जाएगी रंग बिरंगे फूलों से बगीचे की खूबसूरती, जाने नाम।

2025 साल में लगाएं ये 3 वैरायटी के फूल

ये वैरायटी के फूलों के पौधे बगीचे को गुलदस्ते के जैसा बना देंगे इनकी फूलों की खुशबू और सुंदरता से खिलखिला उठेगा बगीचा सर्दियों के मौसम में अगर आप अपने बगीचे को रंग-बिरंगा और बहुत बहुत खूबसूरत बनाना चाहते है तो आज हम आपको कुछ ऐसे फूलों के पौधों के बारे में बता रहे है जिनको घर के बगीचे, बालकनी या छत में जरूर लगाना चाहिए। ये फूल बहुत ज्यादा सुंदर और आकर्षित होते है जो वातावरण को भी महकता हुआ बहुत ज्यादा खूबसूरत बना देते है। इनको ठंड में ज्यादा पानी देने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। तो चलिए जाते है कौन से फूल के पौधे है।

गजानिया का पौधा

गज़ानिया एक खूबसूरत फूलों वाला पौधा है जिसके फूल चमकीले रंग के होते है। ये पौधा धूप वाली जगहों पर पनपता है और इसके पौधे को सूखी-खराब मिट्टी में भी आसानी से उगाया जा सकता है। इसका पौधा बीज के माध्यम से लगाया जा सकता है। इसके बीजों को तैयार मिट्टी में एक इंच गहरा बोना चाहिए। और ऊपर से पानी की सिंचाई करनी चाहिए। इसके पौधे को आप नर्सरी से लेकर भी घर में लगा सकते है। गज़ानिया के पौधे को धूप बहुत पसंद होती है इसके फूल लंबे समय तक ताजगी बनाए रखते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मिर्च के पौधे में लीफ कर्ल वायरस का नामोनिशान मिटा देगी ये चीज, माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल, जाने नाम

रेननकुलस का पौधा

रेननकुलस एक बारहमासी फूलों वाला पौधा है इसे रोज़ ऑफ़ स्प्रिंग, बटरकप, और क्रोफ़ुट जैसे नामों से भी जाना जाता है। इसके फूल हूबहू गुलाब के जैसे दिखते है। इसके फूल कई रंगों में आते है। इसके पौधे को धूप छांव दोनों पसंद होती है। रेननकुलस के फूल लाल, नारंगी, गुलाबी, पीले, बैंगनी, सफेद रंग के शानदार रंगों में आते है। इसके पौधे को नम, रेतीली या दोमट अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में लगाना चाहिए। इसका पौधा नर्सरी में आसानी से मिल जायेगा।

पिटूनिया का पौधा

पिटूनिया का पौधा घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए। पिटूनिया के फूल कई रंगों के होते है जो दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत होते है इसके पौधे को बगीचे में लगाने से बगीचा रंग बिरंगा दिखने लगता है। पिटूनिया का पौधा धूप और हल्की नमी में काफी खूबसूरती से ग्रो करता है इसका पौधा किसी भी नर्सरी में आपको मिल जायेगा।

यह भी पढ़े Gardening tips: करेले के पौधे में एक चम्मच डालें ये चमत्कारी चीज, अनगिनत करेलों से झूल जाएगी बेल दोगुना तेजी से होगी ग्रोथ, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment