बंजर पड़ी पुस्तैनी जमीन में लगा दें ये 3 पेड़, हो जायेंगे चंद सालों में अमीर खेती से आएंगे लाखों करोड़ों रूपए, जानिए कौन-से पेड़ है।

On: Sunday, August 3, 2025 9:00 PM
बंजर पड़ी पुस्तैनी जमीन में लगा दें ये 3 पेड़, हो जायेंगे चंद सालों में अमीर खेती से आएंगे लाखों करोड़ों रूपए, जानिए कौन-से पेड़ है।

ये पेड़ बंजर जमीन में भी बहुत आसानी से पनप जाते है और अच्छी पैदावार देते है इनको ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है। तो आइये जानते है कौन से पेड़ है।

बंजर पड़ी पुस्तैनी जमीन में लगा दें ये पेड़

अक्सर कुछ लोगों की जमीन खाली ऐसे ही बंजर पड़ी रहती है ऐसे लोगों को अपनी जमीन का सदुपयोग कर जबरदस्त मोटी कमाई कर सकते है आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार पेड़ों के बारे में बता रहे है जो कम देखभाल और कम खर्चे में आपको मालामाल बना सकते है इन पेड़ के फल, लकड़ी और पत्तियों की मांग बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है जो अच्छी कीमत पर बिकते है। इन पेड़ों को बलेही तैयार होने में थोड़ा समय लगता है लेकिन एकबार तैयार हो गए तो सालों साल बिना ज्यादा देखरेख के आपको कमाई देते रहेंगे। तो आइये जानते है कौन से पेड़ है।

आंवले का पेड़

आंवले की खेती कम लागत वाली और अधिक उपज देने वाली फसल है। इसका पौधा एकबार लगाने के बाद करीब 30-35 साल से ज्यादा समय तक फल देता है, जिससे लगातार मुनाफा होता रहता है। आंवले का उपयोग दवाइयों, मुरब्बा, अचार, और अन्य उत्पादों में होने के कारण बाजार में हमेशा इसकी मांग बनी रहती है। बरसात का मौसम आंवले के पेड़ लगाने के लिए सबसे उपयुक्त होता है जिससे आपको पौधे को पानी देने की ज्यादा जरूरत भी नहीं पड़ती है। एक एकड़ में लगभग 120 से 180 आंवले के पेड़ लगाए जा सकते है रोपाई के समय पौधों के बीच 6 x 6 मीटर की दूरी रखनी चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद और कीट नियंत्रण के लिए नीम के तेल का उपयोग करना चाहिए रोपाई के बाद आंवले का पेड़ करीब 4 से 5 साल में फल देना शुरू कर देता है आप इसकी खेती से लाखों की कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़े पौष्टिकता और पैसों का खजाना है ये फल, एकबार कर ली खेती तो कई सालों तक होगी ताबड़तोड़ दिन दूनी रात चौगुनी कमाई, जानिए खासियत

मोरिंगा का पेड़

आप अपनी खाली जमीन पर मोरिंगा के पेड़ भी लगा सकते है ये एक ऐसा पेड़ है जिसकी पत्तियों फूल और सब्जी सब मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है। मोरिंगा की पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक पाउडर या चूर्ण, कैप्सूल को बनाने के लिए किया जाता है। मोरिंगा की फलियों की सब्जी बनती है जो पोषक तत्व से भरपूर होती है मोरिंगा की खेती में कम लागत आती है क्योंकि ये कम उपजाऊ जमीन में भी बिना सिंचाई के उग सकता है। बरसात के मौसम में इसके पौधे को लगाना अच्छा होता है। एक एकड़ में मोरिंगा की पैदावार 10 से 20 टन तक हो सकती है। एक एकड़ में करीब 500 से 700 पौधे लगाए जा सकते है आप इसकी खेती से लाखों रूपए का मुनाफा कमा सकते है।

सागौन की खेती

बंजर जमीन में सागौन की खेती आसानी से की जा सकती है सागौन की लकड़ी फर्नीचर निर्माण और जहाज निर्माण में उपयोग की जाती है इसकी लकड़ी में दीमक और अन्य कीड़े जल्दी से नहीं लगते है और काफी मजबूत भी होती है इसलिए इसकी लकड़ी की डिमांड बाजार में बहुत होती है इसके पौधों को पहले नर्सरी में तैयार किया जाता है फिर खेत में रोपा जाता है। सागौन के पौधों को 2×2, 2.5×2.5 या 3×3 मीटर की दूरी पर लगाना चाहिए। इसके पौधों को लगाने के लिए अच्छी किस्म का चयन करना चाहिए। इसकी लकड़ी की कीमत करीब 1200 रूपए प्रति घन फीट से लेकर 5500 रूपए प्रति घन फीट तक होती है। आप इसकी खेती से एकड़ में लाखों की कमाई कर सकते है इसका पेड़ रोपाई के बाद करीब 10 से 15 साल में तैयार हो जाता है।

यह भी पढ़े शाकाहारियों का देसी मटन है ये सब्जी, इसकी खेती बना देगी लखपति मार्केट में बिकती है 80 रूपए किलो डिमांड देख उड़ जायेंगे होश, जानिए नाम

Leave a Comment