अगर आप बिना मिट्टी के पौधे लगाना चाहते है तो पौधे घर में आप बहुत आसानी से सिर्फ पानी में लगा सकते है इन्हे देखभाल की भी ज्यादा जरूरत नहीं होती है तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।
घर में लगाएं सिर्फ पानी में उगने वाले ये पौधे
अक्सर कुछ लोगों को घर के अंदर पौधे लगाने का बहुत शौक होता है आज हम आपको कुछ ऐसे खूबसूरत पौधों के बारे में बता रहे है जिन्हे आप खाद मिट्टी के बिना भी आसानी से पानी में लगा सकते है ये पौधे घर की हवा को शुद्ध करने और घर के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए बहुत लाभकारी होते है इनकी पत्तियां दिखने में बहुत खूबसूरत होती है जो घर की सुंदरता को कई गुना बढ़ाती है तो चलिए इन पौधों के बारे में विस्तार से जानते है।
मनी प्लांट
मनी प्लांट एक आउटडोर और इनडोरे प्लांट है इसे आप घर के अंदर सिर्फ पानी में आसानी से लगा सकते है और इसकी बेल से रूम को डेकोरेट भी कर सकते है। वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है। मनी प्लांट को पानी में लगाने के लिए एक बोतल या जार की जरूरत होती है जिसमे साफ़ पानी भर कर मनी प्लांट की जड़ वाली कटिंग को डालना है। इसे आप खिड़की के पास रख सकते है जहां हल्की धूप आती हो। इसका पानी हफ्ते में एकबार बदलते रहना चाहिए।

लकी बैम्बू
लकी बैम्बू एक प्रसिद्ध फेंग शुई पौधा है इसे आमतौर पर सिर्फ पानी में लगाया जाता है इसके पानी को नियमित रूप से 2-3 सप्ताह में बदलते रहना चाहिए। इसके पौधे को कांच के कंटेनर में लगाना चाहिए। लकी बैम्बू को घर में लगाने से सुख समृद्धि में बहुत वृद्धि होती है ये आसपास के वातावरण को संतुलित करने और सकारात्मक ऊर्जा बनाये रखने और नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाने के लिए माना जाता है। लकी बैम्बू को घर में जरूर लगाना चाहिए।

वाटर लिली
वाटर लिली अपने सुंदर फूलों और पत्तों के साथ बगीचों को एक आकर्षक रूप देते हैं। वे विभिन्न रंगों में उपलब्ध हैं जैसे कि सफेद, गुलाबी, पीला, और लाल, जो आपके बगीचे को एक रंगीन और आकर्षक दृश्य प्रदान करते है। वाटर लिली पानी में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाने में मदद करती है जिससे जलीय जीवन के लिए एक स्वस्थ वातावरण बनता है। घर में आप वाटर लिली को भी लगा सकते है।
