Gardening tips: मानसून में घर में लगाएं ये 3 पौधे, फूलों से खिल और महक उठेगा पूरा घर कम देखरेख में होंगे तैयार, जाने नाम

बरसात का मौसम आते ही प्रकृति हरी ताजगी से भरी दिखाई देने लगती है इन दिनों मुरझाए हुए पौधे में भी बरसात का पानी पड़ते है ही पौधा हरा भरा हो जाता है आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जिन्हे बरसात के मौसम में घर में जरूर लगाना चाहिए ये पौधे हवा को शुद्ध करते है और वातावरण को एकदम खुशनुमा बनाते है। इन पौधों को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है इन पौधों के फूल न केवल दिखने में खूबसूरत होते है बल्कि बहुत ज्यादा अच्छी सुगंधित खुशबू प्रदान करते है।

रेन लिली प्लांट

बारिश के मौसम में आप अपने घर के बगीचे में रेन लिली का पौधा आसानी से लगा सकते है रेन लिली के फूल बहुत ज्यादा सुन्दर और आकर्षित होते है रेन लिली के पौधे को अच्छी जल निकासी वाली रेतीली मिट्टी में लगाना चाहिए। ये एक अनोखा मानसून फूल है जो सिर्फ़ बरसात के मौसम में ही खिलता है और इसे उगाना भी बहुत आसान है। रेन लिली के फूल आमतौर पर सफेद और गुलाबी रंग के होते है लेकिन कुछ प्रजातियों में पीले रंग के फूल भी देखे जा सकते हैं। रेन लिली का पौधा जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: बरसात के मौसम में मोगरे के पौधे में डालें ये 2 चीज, गुच्छों में कलियों और फूलों से भर जाएगा पौधा माली भी करता है स्वयं इस्तेमाल, जाने नाम

बेगोनिया का पौधा

बेगोनिया एक खूबसूरत फूल का पौधा है ये पौधा भी नम और आर्द्र परिस्थितियों में पनपता है और बारिश के मौसम में घर को सजाने के लिए एक अच्छा विकल्प है बेगोनिया को गमलों, लटकती टोकरियों, और बगीचे में लगाया जा सकता है। इसके पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है ये पौधा वायु को शुद्ध करने का भी काम करता है। बेगोनिया के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

चंपा का पौधा

चंपा का पौधा बरसात के मौसम में अच्छी से ग्रो होता है इसके फूल बहुत सुंदर और खुशबूदार होते है चंपा का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाता है और नकारात्मक ऊर्जा को कम करता है। चंपा के फूलों की खुशबू से घर का माहौल ताज़ा हो जाता है। इसके कलम के माध्यम से भी लगाया जा सकता है। चंपा के पौधे को ज्यादा केयर की जरूरत नहीं होती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: बरसात के मौसम में मोगरे के पौधे में डालें ये 2 चीज, गुच्छों में कलियों और फूलों से भर जाएगा पौधा माली भी करता है स्वयं इस्तेमाल, जाने नाम






नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment