Gardening tips: घर में लगाएं ये 3 रंगीन पत्तियों और फूलों के पौधे, बगीचे को देंगे नया खूबसूरत लुक कम देखभाल में होंगे तैयार, जाने नाम

ये फूल के पौधे कम देखभाल और कम धूप में भी आसानी से ग्रो हो जाते है इनकी खूबसूरती बगीचे की शोभा में चार चाँद लगा देती है तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।

घर में लगाएं ये रंगीन फूलों के पौधे

बरसात के मौसम में सूरज की धूप पौधों को बहुत कम मिलती है जिससे पौधों में अच्छे से फूल नहीं खिल पाते है आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जिन्हे धूप की ज्यादा जरूरत नहीं होती है ये पौधे कम धूप में भी अच्छे से बढ़ते है और खूब फूल देते है ये पौधे आपको पौधों की नर्सरी में आसानी से मिल जायेंगे। इन्हे घर के बगीचे, बालकनी या छत पर जरूर लगाना चाहिए हम बात कर रहे है पोल्का डॉट प्लांट, अनानास सेज और कोलियस के बारे में बता रहे है। तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते है।

पोल्का डॉट प्लांट

पोल्का डॉट प्लांट अपनी खूबसूरत रंगीन पत्तियों के लिए जाना जाता है पोल्का डॉट प्लांट की पत्तियां दिखने बहुत आकर्षित और मनमोहक होती है इसकी पत्तियों पर गुलाबी, या लैवेंडर रंग के धब्बे होते हैं। इस पौधे को छायादार जगह पसंद होती है इसे ज्यादा देखभाल और धूप की जरूरत नहीं होती है इसे अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में लगाना चाहिए। ये पौधा आपको नर्सरी में आसानी से मिल जायेगा।

यह भी पढ़े Gardening tips: मोगरा के पौधे में लगेंगे चमचमाते अनगिनत फूल, बस पौधे में डालें एक चम्मच ये चीज, माली का ये राज हर किसी के नहीं है पास

अनानास सेज

अनानास सेज एक बारहमासी पौधा है जो अपने अनानास जैसी खुशबू वाले पत्तों और लाल फूलों के लिए जाना जाता है। अनानास सेज के पौधे में चमकीले हरे, अंडाकार, नुकीले पत्ते होते है जो कुचलने पर अनानास की तरह महकते है। इसके पौधे ,इ लाल रंग के गुच्छों में फूल खिलते है। अनानास सेज के पौधे को घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए .

विशबोन फ्लावर का पौधा

विशबोन फ्लावर एक सुंदर और आकर्षक वार्षिक पौधा है। ये अपने अनोखे फूलों और कॉम्पैक्ट वृद्धि के लिए जाना जाता है। इसके फूल बैंगनी, नीले, गुलाबी, पीले और सफेद रंगों में खिलते है। जो दिखने में बहुत खूबसूरत होते है इन फूलों की पंखुड़ियाँ अक्सर विपरीत रंगों में होती है जो इसे किसी भी बगीचे में बेहद खास बनाती हैं। ये पौधा छायादार जगहों में भी अच्छी तरह से खिलता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मुरझाए हुए पौधे को दोबारा जिंदा करने के लिए मिट्टी में डालें ये अमृत, निकलने लगेगी नई पत्तियां हरा भरा होगा पौधा

Leave a Comment