ये खूबसूरत फूलों के पौधे बगीचे को सजाने के लिए जरूर लगाने चाहिए। इनकी सुंदरता से बगीचे की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। तो चलिए जानते है कौन से फूल के पौधे है।
बगीचे में लगाएं ये 2 पौधे
अक्सर लोगों को घर के बगीचे में तरह-तरह के पेड़ पौधे लगाने का बहुत शौक होता है घर का बागीचा न केवल हमारे आसपास के वातावरण को सुंदर बनाता है, बल्कि यह हमारे मन को भी शांति और ताजगी देता है। आज हम आपको कुछ ऐसे खूबसूरत फूलों के पौधों के बारे में बता रहे है जो घर के बगीचे में जरूर ही लगाने चाहिए। इन पौधों के फूल बहुत आकर्षित और मनमोहक होते है। इनको भगवान पर भी चढ़ाया जाता है। इन पौधों को ज्यादा देख रेख की जरूरत भी नहीं पड़ती है तो चलिए जानते है कौन से पौधे लगाने है।
पारिजात का पौधा
आप अपने घर के बगीचे में आसानी से पारिजात का पौधा लगा सकते है पारिजात के फूल बहुत ज्यादा अच्छी खुशबू वाले होते है इसके फूल दिखने में भी बहुत सुंदर होते है। पारिजात के फूलों को सभी भगवान पर चढ़ाया जाता है इसके पौधे को बगीचे में लगाने से बगीचे की खूबसूरती बढ़ने लगती है और पूरा घर इसके फूलों की खुशबू से महक उठता है। वास्तु के अनुसार ये पौधा घर के लिए बहुत शुभ साबित होता है।

गुलाब का पौधा
घर के बगीचे में गुलाब का पौधा जरूर लगाना चाहिए गुलाब के फूल को फूलों का राजा कहा जाता है। गुलाब का फूल बहुत ज्यादा सुंदर होता है। गुलाब के पौधे को कलम के माध्यम से बहुत ही आसानी से लगाया जा सकता है। गुलाब के फूलों की कई वैरायटी होती है और इसके फूल लाल, सफ़ेद, पीले, गुलाबी जैसे कई अनगिनत रंगों में होते है। गुलाब का पौधा आपको किसी भी नर्सरी में आसानी से मिल जायेगा

मोगरे का पौधा
मोगरा एक बहुत ज्यादा खूबसूरत और खुशबू वाला फूल का पौधा है मोगरे के पौधे में सफ़ेद रंग के फूल खिलते है इसके फूलों की खुशबू बहुत तेज और अच्छी होती है मोगरे के पौधे को धूप काफी पसंद होती है। इसके पौधे को भी कलम के माध्यम से लगाया जा सकता है। मोगरे का पौधा घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए। जिससे पूरा घर इसकी सुंदरता और खुशबू से खिलखिलाता रहता है।
