सावन के महीने में घर में लगाए ये 3 शुभ पौधे, घर में रहेगी पोसिटिव एनर्जी और होगा धन लाभ, जाने पौधों के नाम

सावन के महीने में घर में लगाए ये 3 शुभ पौधे, घर में रहेगी पोसिटिव एनर्जी और होगा धन लाभ, जाने पौधों के नाम

सावन के महीने में घर में लगाए ये 3 शुभ पौधे

सावन का महीना बहुत ही शुभ महीना होता है और ये सावन महादेव को अति प्रिय महीना होता है इस महीने में महादेव अपनी अपार कृपा बरसाते है और अगर इस सावन के महीने में आप अपने घर में ये 3 शुभ पौधे जो महादेव को बहुत ज्यादा पसंद होते है। इन्हे घर में लगाने से सकारत्मकता ऊर्जा घर में बनी रहती है जिससे घर में सिर्फ और सिर्फ खुशहाली आती है तो चलिए जानते है ये 3 शुभ पौधे कौन से है और अपने घर में आज ही इन पौधों को लगा दीजिए।

बेलपत्र का पौधा

बेलपत्र महादेव का सबसे ज्यादा पसंदीदा पौधा होता है। बेलपत्र के पौधे को महादेव की शिवलिंग के पास लगाना बहुत ज्यादा अच्छा होता है क्योकि जब ये पौधा बड़ा हो जाता है तो इसके पेड़ के नीचे बैठ कर महादेव की पूजा करने से डबल फायदा प्राप्त होता है। बेलपत्र के पौधे को घर के बगीचे में लगाने से नकारात्मकता दूर होती है। इसके पौधे को बीज द्वारा भी आसानी से लगा सकते है।

यह भी पढ़े ये 4 चमत्कारी पौधे घर में लाते है ढेरों खुशहाली, सुख समृद्धि के साथ घर में आएगा खूब सारा धन, जाने पौधों के नाम

धतूरे का पौधा

धतूरा महादेव को बहुत ज्यादा पसंद होता है कहते है की धतुरा और भगवान शिव का नाता बहुत गहरा है। धतूरे के पौधे को आप शिवालय में लगा सकते हैं। इसके पौधे को लगाने से घर में सुख समृद्धि आती है और इस पौधे को घर में लगाने से ये भी फायदा होता है की आपको इसके फूल और धतूरे को कही बहार ढूंढ़ने की जरूरत नहीं पड़ती है घर में ही इसके पौधे से तोड़ कर महादेव पर चढ़ा सकते है।

शमी का पौधा

शमी का पौधा बहुत ही शुभ होता है इसके पौधे को घर में लगाने से बहुत ज्यादा पोसिटिव एनर्जी रहती है और घर से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है शमी की पत्ती का बहुत ज्यादा महत्व होता है शमी की पत्ती को महादेव पर चढ़ाने से महादेव की बहुत ज्यादा कृपा होती है इसका फूल बहुत ही ज्यादा सुंदर होता है शमी के फूल को भी महादेव पर चढ़ाया जाता है इसके पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े बरसात में 1 पान के पत्ते से उगेगा पान का पौधा, अनगिनत पत्तों से लद जाएगी पान की बेल, जानिए पौधा लगाने का सही तरीका