Agriculture tips: खेत की मेड पर ये 25 पौधे लगाएं सालाना लाखों रूपए घर बैठे कमाएं, नीलगाय का भी नहीं रहेगा डर फसल रहेगी एकदम सुरक्षित

नीलगाय के आतंक से परेशान किसान इस पेड़ को अपनी खेत की मेड या बाउंड्री पर जरूर लगाएं जिससे कमाई भी होगी डबल और खेत में लगी फसल भी रहेगी सुरक्षित तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सा पौधा है।

फसल रहेगी नीलगाय से एकदम सुरक्षित

अक्सर किसान नीलगाय जैसे कई जंगली जानवरों से बहुत ज्यादा परेशान रहते है क्योकि जंगली जानवर खेत में घुस कर फसल को पैरों से कुचल कर बर्बाद कर देते है और चर भी लेते है जिससे किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान होता है आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बता रहे है जो किसानों के लिए एकदम फायदे के सौदे की तरह साबित होता है इस पेड़ को किसान भाई अपने खेत की बाउंड्री पर आसानी से लगा सकते है इसकी पत्तियों की डिमांड बाजार में बहुत होती है क्योकि इसकी पत्तियों का इस्तेमाल व्यंजनों में मसाले के रूप में खूब होता है इसके पेड़ को खेत की मेड पर लगाने से जानवर खेत में नहीं घुस पाते है और इसकी पत्तियों की महक भी जानवरों को पसंद नहीं होती है।

यह भी पढ़ेGardening tips: महीने में एकबार तुसली के पौधे में डालें ये 2 फ्री की चीज, हरी भरी घनी होगी तुलसी नर्सरी वालों में खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल

खेत की मेड पर ये पौधे लगाएं लाखों रूपए कमाएं

खेत की मेड पर पौधे लगाने के लिए हम आपको तेज पत्ते के पौधे के बारे में बता रहे है तेज पत्ते का पौधा बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है इसकी पत्तियों की डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है इसकी पत्तियों का इस्तेमाल न केवल मसालों के लिए किया जाता है बल्कि कई औषधी और कई महंगे-महंगे प्रोडक्ट बनाने के लिए भी किया जाता है। जिससे किसान इसे बेच कर बहुत अच्छी कमाई भी कर सकते है साथ ही खेत में लगी फसल को जानवरों से सुरक्षित भी रख सकते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: पूरे सावन बेलपत्र के पौधे में रहेगी हरी भरी साबुत पत्तियां, बस पौधे में डालें एक चम्मच ये चीज रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगा पौधा, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment