बरसात में गांव में पड़ी पुरानी जमीन में लगाकर भूल जाएं ये 2 पौधे, 7 साल के अंदर बना देंगे लखपति लकड़ी की है इतनी डिमांड की हो जायेंगे मालामाल

इन पेड़ों की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है क्योकि इनकी लकड़ियों और फलों की डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा होती है जिससे कमाई जबरदस्त होती है तो चलिए जानते है कौन से पेड़ है।

गांव में पड़ी पुरानी जमीन में लगाकर भूल जाएं ये पौधे

अक्सर शहर में रहने वाले कुछ लोगों के पास गांव में पुरानी पुश्तैनी जमीन पड़ी रहती है उन खाली जमीन पर आज हम आपको कुछ ऐसे पौधे लगाने के बारे में बता रहे है जिन्हे देखभाल की बिलकुल जरूरत नहीं होती है ये पौधे कम देखरेख में तैयार हो जाते है इन्हे आप बरसात के मौसम में आसानी से लगा सकते है जिससे पौधों में पानी देने की झंझट भी नहीं रहेगी और पौधे आसानी से बढ़ते रहेंगे। इन पौधों को खाली पड़ी जमीन में लगाकर आप बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई कमाई कर सकते है। क्योकि इनकी लकड़ी और फल बाजार में बहुत महंगे बिकते है।

अमरूद का पौधा

खाली पड़ी जमीन पर आप अमरूद के पौधे लगाकर कुछ सालों में बहुत जबरदस्त कमाई से मालामाल हो सकते है क्योकि अमरूद के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है इसके फलों की मांग बाजार में बहुत होती है। अमरूद के पौधे लगाने के लिए उच्च किस्म के बीजों का चयन करना चाहिए और पौधे लगाने के लिए 6×5 मीटर का फासला रखना चाहिए अमरूद के पौधे को पहले नर्सरी में तैयार किया जाता है फिर खेत में रोपाई की जाती है इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। रोपाई के बाद अमरूद के पौधे में आमतौर पर 3-4 साल में फल आने लगते है।

यह भी पढ़े Agriculture tips: धान की उपज में होगी दिन दूनी रात चौगुनी बेशुमार वृद्धि, बस फसल में डालें ये 5 किलो देसी चीज यूरिया-पोटाश की कभी नहीं पड़ेगी जरूरत

बांस का पौधा

खली पड़ी जमीन या बंजर जमीन पर बांस का पौधा जरूर लगाना चाहिए बांस की डिमांड बाजार में बहुत अधिक होती है क्योकि बांस का उपयोग कई चीजों को बनाने के लिए खूब होता है जो बाजार में बहुत महंगी बिकती है इसके पौधे को एकबार लगाने के बाद कई सालों तक लगातार ताबड़तोड़ कमाई होती रहती है बांस के पौधों को 2-3 मीटर की दूरी पर लगाना चाहिए। बरसात के दिनों में इसके पौधे को लगाने से इसके पौधे को नियमित रूप से पानी मिलता रहता है। बुवाई के 5 साल बाद बांस कटाई के लिए तैयार हो जाते है। एक एकड़ में करीब 600 बांस के पौधे लगाने के बाद आप करीब 4 से 6 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है।

यह भी पढ़े जुलाई में करें इस फसल की खेती, दिन दूनी रात चौगुनी होगी कमाई खेती से छपेगा अंधाधुन पैसा, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment