अगस्त में छोटे किसान कमाएंगे बड़ा मुनाफा, कम खर्च-कम समय में चौका देने वाली आमदनी देंगी ये 2 सुपरहिट फसलें

On: Saturday, July 26, 2025 9:00 AM
अगस्त में लगाएं यह 2 फसल

किसान अगर कम कम खर्चीली फसल की खेती करना चाहते हैं तो छोटी सी जमीन में इस 40 दिन की फसल को लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं-

कम खर्च में ज्यादा मुनाफा देने वाली फसल

कई किसान ऐसे हैं जो कि ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहते हैं तो वह कम खर्चे वाली फसल लगा सकते हैं। जिसमें यहां पर आपको दो फसलों के नाम बताने जा रहे हैं, जो 40 दिन के भीतर अच्छा मुनाफा दे सकती हैं मेहनत भी कम लगती है, तथा खर्चा भी कम आता है। सेहत के लिए फायदेमंद और खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए डिमांड में रहती है, तो चलिए आपको बताते हैं आसानी से तैयार होने वाले दो फसलों के नाम।

अगस्त में लगाएं यह 2 फसल

सब्जियों की खेती करते हैं तो आपको अगस्त में यह दो फसले जरूर लगाना चाहिए जिससे आप खेत के किसी कोने में भी लगा सकते हैं-

  • सबसे पहले बता दे कि हम पालक की खेती की बात कर रहे हैं, जो की 40 दिन में तैयार हो जाती है। इसे अगर अगस्त में लगाते हैं तो 100 से 120 क्विंटल तक उत्पादन मिल सकता है। जिसमें बेड बना कर खेती करेंगे तो उत्पादन बढ़िया मिलेगा। अच्छा उत्पादन लेने के लिए गोबर की सड़ी खाद तीन-चार ट्रॉली एक एकड़ में डालें और बलुई दोमट मिट्टी में इसकी खेती करें। रासायनिक खाद डालना चाहते हैं तो डीएपी, एम ओ पी और यूरिया का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 40 से ₹50 तक मंडी भाव मिल सकता है। इस तरह अगर ₹50 भाव मिल जाता है और 100 क्विंटल उत्पादन तो 5 लाख का मुनाफा किसान कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े- किसानों को सस्ते में मिलेंगे सभी कृषि यंत्र, 8 लाख रु तक अनुदान दे रही सरकार, ऐसे करें कृषि यंत्र बैंक की स्थापना

  • अगस्त में हरा धनिया की खेती भी कर सकते हैं। यह भी 35 से 40 दिन के बीच में तैयार हो जाती है। बेड बनाकर इसकी खेती कर सकते हैं। 3 फीट की दूरी में बेड बनाये और बेड की चौड़ाई 3 फीट ही रख सकते हैं। ऊंचाई 1 फिट रहेगी तो बेहतर होगा। बढ़िया फसल लेने के लिए गोबर की खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। पानी की बचत करना चाहते हैं तो ड्रिप लगा सकते हैं। जिससे फसल अच्छी होती है। इसका मंडी भाव अभी लगाने पर 80 से ₹100 तक मिल सकता है। इसकी खेती उस जमीन पर करें जहां पर पानी ना रुके।

यह भी पढ़े- बरसात में पशुपालकों को 37 हजार रु प्रति पशु मिलता है, बाढ़ में हुई है पशुओं की मृत्यु तो जाने कैसे मिलेगा मुआवजा

Leave a Comment