Gardening Tips: मानसून में लगाएं अपराजिता का पौधा, बीज से उगाना है बेहद आसान गार्डन में लग जाएंगे चार चाँद, जाने पौधा लगाने का सरल तरीका

बरसात के मौसम में अपराजिता के पौधे को बीज से लगाना बहुत होता है क्योकि इस मौसम में अपराजिता के पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से पौधा लगाने का साल बेहद आसान तरीका जानते है।

मानसून में लगाएं अपराजिता का पौधा

अपराजिता एक बहुत ज्यादा खूबसूरत शंखपुष्पी फूल का पौधा है इस पौधे को घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है इसके फूल भगवान शिव को अति प्रिय होते है इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है धन-धान्य में वृद्धि होती है और सुख-समृद्धि बनी रहती है। इसके नीले फूल सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते है इसके नीले फूलों की ब्लू टी सेहत के लिए बहुत लाभकारी मानी जाती है अपराजिता के फूल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते है। 

यह भी पढ़े Gardening Tips: महीने में एकबार मोगरे के पौधे में डालें ये चमत्कारी चीज, 4-4 गुच्छे में खिलेंगे हर डाल पर खुशबूदार फूल, जाने नाम

अपराजिता का पौधा लगाने का आसान तरीका

अपराजिता के पौधे को बीज के माध्यम से बहुत आसानी से लगाया जा सकता है इसके पौधे को लगाने के लिए सबसे पहले गमले को खाद मिट्टी और रेत से तैयार करना चाहिए और बीजों को पानी में 5-7 घंटे के लिए भिगोकर रखना चाहिए इसके बाद गमले की मिट्टी में बीजों को 1 इंच गहराई और 3-4 इंच की दूरी पर बोना चाहिए और ऊपर से मिट्टी से ढक देना चाहिए और नियमित रूप से पानी देना चाहिए कुछ ही दिनों में बीज से पौधा तैयार हो जाता है। अपराजिता के पौधे को 6-8 घंटे धूप की आवश्यकता होती है इसलिए गमले को ऐसी जगह पर रखें जहाँ अच्छी धूप आती हो। 

अपराजिता के पौधे में डालें ये चीज

अपराजिता के पौधे में डालने के लिए हम आपको चाय पत्ती के बारे में बता रहे है चाय पत्ती एक प्राकृतिक खाद के रूप में काम करती है इसमें मौजूद नाइट्रोजन पौधे की ग्रोथ और फूलों की पैदावार को बढ़ाता है अक्सर लोग चाय छानने के बाद बची हुई चाय पत्ती को को फेंक देते है लेकिन आप उसे पानी से धोकर धूप में सूखा कर पौधे के लिए स्टोर करके भी रख सकते है और हफ्ते में एकबार एक चम्मच चाय पत्ती को मिट्टी में डाल सकते है। ऐसा करने से पौधे को नियमित रूप से पोषक तत्व प्राप्त होते रहेंगे जिससे पौधे में फूल खूब अधिक संख्या में खिलने लगेंगे।

यह भी पढ़े Agriculture tips: खेत की मेड पर ये 25 पौधे लगाएं सालाना लाखों रूपए घर बैठे कमाएं, नीलगाय का भी नहीं रहेगा डर फसल रहेगी एकदम सुरक्षित

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment