फ्री में साल भर फूल चाहिए? तो इन 6 फूलों की कटिंग लगा लें, कभी नहीं होगी फूलों की कमी, सुंदरता के साथ महकता रहेगा घर

इस लेख में आपको 6 ऐसे पौधे बताने जा रहे हैं जिन्हें लगाने के बाद साल भर आपके घर में फूल बने ही रहेंगे कभी फूलों की कमी नहीं होगी –

इन 6 फूलों की कटिंग लगाएं फूल-ही-फूल होंगे

अगर आपको भी बागवानी करने का शौक है, तो आपके घर में यह 6 फुल जरूर होने चाहिए। इन्हें लगाना भी आसान है और कम देखरेख में साल भर फूल देते ही रहते हैं, आपके बगीचे में फूल की भरमार रहेगी-

  • बोगनवेलिया- सबसे पहले बोगनवेलिया की बात करेंगे, गर्मियों में जितना पानी कम डालते हैं उतना ज्यादा फूल खिलता है। इसे हिंदी में कागज फूल भी कुछ लोग कहते हैं। इसे लगाना बहुत ही आसान है। जलनिकासी वाली मिट्टी में कटिंग लगाकर इसे तैयार किया जा सकता है।
  • चंपा- चंपा भी बहुत सुंदर और खूबसूरत फूल होता है। इसकी महक भी बहुत अच्छी होती है। चंपा कटिंग के द्वारा लगा सकते हैं। एक स्वस्थ टहनी ले, जिसकी लंबाई 5 से 6 इंच हो इसके बाद मिट्टी और पुरानी खाद मिलाकर कटिंग लगा सकते हैं। तीन-चार इंच की गहराई रखे मिट्टी में दबाकर।
  • टिकोमा- टिकोमा पीले रंग के सुंदर फूल होते हैं जो की गुच्छो में आते हैं। इसे लगाना आसान है। 50% खाद में, 50% सामान्य बगीचे की मिट्टी मिलाकर इसकी कटिंग लगा ले।
  • एक्सोरा- एक्सोरा फूल कई रंगों में आपको मिल जाएगा जो की बेहद सुंदर फूल होता है। इसे लगाने के लिए 4 से 6 इंच लंबी कटिंग ले लीजिए और बढ़िया जल निकासी वाली मिट्टी तैयार करके गमले में लगाइए। इसे बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती। लेकिन कटिंग लगाने के बाद आपको कुछ दिन धूप से बचाना है, ऐसा सभी पौधों में करना है। एक बार जब कटिंग से नई पत्तियां निकलने लगे तो आप धूप में रख सकते हैं।

यह भी पढ़े- जमीन में लगा नींबू का पेड़ क्विंटल भर फलों से लद जाएगा, यह 7 चीजे मिट्टी में मिला दे, फिर देखें एक भी फल नहीं गिरेंगे

  • गुड़हल- गुड़हल ज्यादातर लोगों का पसंदीदा फूल है। कम देखरेख में चलता है। इसे जमीन पर गमले में भी लगा सकते हैं। कटिंग के द्वारा आसानी से लगा सकते हैं। कई रंग वैरायटी में मिलता है। 10-15 सेंटीमीटर की कटिंग ले और लगाएं। मिट्टी में रेत और खाद भी मिलाएं।
  • गुलाब- गुलाब फूल भी लगा सकते हैं। देसी वैरायटी बढ़िया रहती है। गर्मियों में भी गुलाब खूब खिलते हैं बस पानी समय पर देना पड़ता है। गुलाब कटिंग के द्वारा लगा सकते हैं।

बरसात में आसानी से सभी पौधों की कटिंग लगाई जा सकती है। बस आपको कटिंग लगाने के बाद कुछ दिन तक धूप से बचाना है और गमले में जल निकासी की बढ़िया व्यवस्था होनी चाहिए। महीने में एक बार आप वर्मी कंपोस्ट खाद मिलाएंगे, पौधे का विकास अच्छे से होगा।

यह भी पढ़े- मनी प्लांट होगा जंगल जैसा हरा-भरा-घना, रसोई में रखी इस चीज का घोल मिट्टी में डालें और ये 4 काम जरुर करें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment